{"_id":"686c984411e0ecc3f60ea37d","slug":"mp-news-tussle-in-formation-of-bjp-district-working-committees-leaders-race-to-bhopal-intensifies-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भाजपा जिला कार्यसमितियों के गठन में खींचतान, नेताओं की भोपाल दौड़ तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भाजपा जिला कार्यसमितियों के गठन में खींचतान, नेताओं की भोपाल दौड़ तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:32 AM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा जिलों में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर अंदरूनी खींचतान तेज हो गई है। पुराने, नए और दूसरे दलों से आए नेताओं को एडजस्ट करने की चुनौती जिलाध्यक्षों के सामने है। हर कोई संगठन में अपनी जगह पक्की करने के लिए सक्रिय है।

भाजपा का झंडा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विस्तार
प्रदेश भाजपा में हेमंत खंडेलवाल की प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद अब 62 जिलों में नई कार्यकारिणियों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाध्यक्षों के सामने टीम चयन को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। पुराने कार्यकर्ताओं, नए शामिल हुए नेताओं और दूसरे दलों से आए नेताओं को शामिल करने की कोशिश में संतुलन साधना जरूरी हो गया है। जिला स्तर की टीमों में पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नए और चुनाव से पहले भाजपा में आए नेताओं को भी जगह देने की मांग उठ रही है। पार्टी के पद जैसे उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री सहित मोर्चा व प्रकोष्ठों में शामिल होने के लिए कई नेता पैरवी में लगे हैं।
वहीं, भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि योग्यतानुसार सभी कार्यकर्ताओं को उचित जिम्मेदारी दी जाएगी। सभी से राय लेकर टीम बनाई जाएगी और मन बड़ा रखकर समन्वय के साथ कार्य करेंगे।
जातीय संतुलन भी बड़ी जिम्मेदारी
62 जिलाध्यक्षों में से 30 सवर्ण वर्ग से हैं जिनमें 16 ब्राह्मण, 7 राजपूत और बाकी वैश्य समाज से हैं। 25 अन्य पिछड़ा वर्ग और 7 अनुसूचित जाति-जनजाति से अध्यक्ष चुने गए हैं। साथ ही, 7 जिलों में महिला नेत्रियों को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
दूसरे दलों से आए नेताओं की भी दावेदारी
पिछले दो वर्षों में लगभग ढाई लाख कार्यकर्ता विभिन्न दलों से भाजपा में शामिल हुए हैं। इनमें से अधिकांश कांग्रेस पृष्ठभूमि से हैं। इन नेताओं में सरपंच से लेकर पूर्व विधायक व मंत्री तक शामिल हैं। वे अब जिला संगठन में अपनी भूमिका की अपेक्षा कर रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
वहीं, भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि योग्यतानुसार सभी कार्यकर्ताओं को उचित जिम्मेदारी दी जाएगी। सभी से राय लेकर टीम बनाई जाएगी और मन बड़ा रखकर समन्वय के साथ कार्य करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जातीय संतुलन भी बड़ी जिम्मेदारी
62 जिलाध्यक्षों में से 30 सवर्ण वर्ग से हैं जिनमें 16 ब्राह्मण, 7 राजपूत और बाकी वैश्य समाज से हैं। 25 अन्य पिछड़ा वर्ग और 7 अनुसूचित जाति-जनजाति से अध्यक्ष चुने गए हैं। साथ ही, 7 जिलों में महिला नेत्रियों को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
दूसरे दलों से आए नेताओं की भी दावेदारी
पिछले दो वर्षों में लगभग ढाई लाख कार्यकर्ता विभिन्न दलों से भाजपा में शामिल हुए हैं। इनमें से अधिकांश कांग्रेस पृष्ठभूमि से हैं। इन नेताओं में सरपंच से लेकर पूर्व विधायक व मंत्री तक शामिल हैं। वे अब जिला संगठन में अपनी भूमिका की अपेक्षा कर रहे हैं।