{"_id":"69153e72a1c8925ed407508c","slug":"mp-weather-today-severe-cold-in-mp-shahdol-coldest-with-6-9-degrees-mercury-drops-to-8-degrees-in-bhopal-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: एमपी में कड़ाके की ठंड, शहडोल 6.9 डिग्री के साथ सबसे ठंडा, भोपाल में पारा 8 डिग्री तक गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: एमपी में कड़ाके की ठंड, शहडोल 6.9 डिग्री के साथ सबसे ठंडा, भोपाल में पारा 8 डिग्री तक गिरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 13 Nov 2025 07:45 AM IST
सार
उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने मध्यप्रदेश में सर्दी का असर बढ़ा दिया है। नवंबर के मध्य में ही पारा लगातार नीचे लुढ़क रहा है। शहडोल का कल्याणपुर 6.9 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि इंदौर, राजगढ़ और भोपाल में भी कड़ाके की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
विज्ञापन
मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश के मैदानी इलाकों में इस बार ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में पारा लगातार नीचे जा रहा है। शहडोल जिले का कल्याणपुर 6.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बना रहा। वहीं राजगढ़ और इंदौर में भी पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि राजधानी भोपाल में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे
राज्यभर में कड़ाके की ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर राजगढ़ में न्यूनतम पारा 7 डिग्री दर्ज हुआ। भोपाल में पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। ये सभी जिले और आसपास के इलाके फिलहाल तीव्र शीतलहर की चपेट में हैं।मौसम विभाग के अनुसार, उमरिया में 9.5, जबलपुर में 9.8 और रीवा में 9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर में ठंडी हवाएं चलीं, जिससे तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा। दिन का तापमान इंदौर, उज्जैन, चंबल और रीवा संभागों में सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम रहा, जबकि भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर में यह औसतन 2 डिग्री कम दर्ज हुआ। भोपाल क्षेत्र में रात का तापमान सामान्य से करीब 7 डिग्री तक नीचे चला गया।
यह भी पढ़ें-नवंबर में ही कांपा मध्यप्रदेश, आज प्रदेश के 23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
इन जिलों में शीतलहर का असर
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, राजगढ़ और इंदौर में तीव्र शीतलहर चल रही है। वहीं सीहोर, शाजापुर, रीवा और शहडोल में भी ठंडी हवाओं का असर दिखा। बालाघाट और अनूपपुर में दिनभर शीतल दिन की स्थिति रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं का सीधा असर मध्यप्रदेश पर पड़ रहा है। अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है।
नवंबर में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड
इस बार ठंड ने नवंबर में ही पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भोपाल और इंदौर में पारा 25 साल में सबसे नीचे चला गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सामान्य से एक सप्ताह पहले सक्रिय हो गया। इसी कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है, और उत्तरी हवा के रुख के चलते ठंडी लहरों का असर मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें-SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति,हर ब्लॉक में बनेगी निगरानी टीम, पटवारी ने आयोग को घेरा
मौसम विभाग का अलर्ट
तीव्र शीतलहर की संभावना: भोपाल, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर
शीतलहर की संभावना: देवास, सतना, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर,अनुपपुर, बालाघाट
Trending Videos
तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे
राज्यभर में कड़ाके की ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर राजगढ़ में न्यूनतम पारा 7 डिग्री दर्ज हुआ। भोपाल में पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। ये सभी जिले और आसपास के इलाके फिलहाल तीव्र शीतलहर की चपेट में हैं।मौसम विभाग के अनुसार, उमरिया में 9.5, जबलपुर में 9.8 और रीवा में 9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर में ठंडी हवाएं चलीं, जिससे तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा। दिन का तापमान इंदौर, उज्जैन, चंबल और रीवा संभागों में सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम रहा, जबकि भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर में यह औसतन 2 डिग्री कम दर्ज हुआ। भोपाल क्षेत्र में रात का तापमान सामान्य से करीब 7 डिग्री तक नीचे चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-नवंबर में ही कांपा मध्यप्रदेश, आज प्रदेश के 23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
इन जिलों में शीतलहर का असर
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, राजगढ़ और इंदौर में तीव्र शीतलहर चल रही है। वहीं सीहोर, शाजापुर, रीवा और शहडोल में भी ठंडी हवाओं का असर दिखा। बालाघाट और अनूपपुर में दिनभर शीतल दिन की स्थिति रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं का सीधा असर मध्यप्रदेश पर पड़ रहा है। अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है।
नवंबर में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड
इस बार ठंड ने नवंबर में ही पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भोपाल और इंदौर में पारा 25 साल में सबसे नीचे चला गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सामान्य से एक सप्ताह पहले सक्रिय हो गया। इसी कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है, और उत्तरी हवा के रुख के चलते ठंडी लहरों का असर मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें-SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति,हर ब्लॉक में बनेगी निगरानी टीम, पटवारी ने आयोग को घेरा
मौसम विभाग का अलर्ट
तीव्र शीतलहर की संभावना: भोपाल, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर
शीतलहर की संभावना: देवास, सतना, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर,अनुपपुर, बालाघाट