{"_id":"6914b423d4563a3f4d0d398b","slug":"model-khushboo-was-carrying-qasims-child-cases-of-love-jihad-scst-violations-and-assault-have-been-filed-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3622887-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: खुशबू के पेट में पल रहा था कासिम का बच्चा, परिजन हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: खुशबू के पेट में पल रहा था कासिम का बच्चा, परिजन हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़े
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:06 PM IST
सार
खुशबू अहिरवार हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी को उसके फ्लैट पर ले जाकर छानबीन की। मॉडल के परिजन कासिम पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
विज्ञापन
कासिम के बच्चे की मां बनने वाली थी खुशबू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में गिरफ्तार कासिम के खिलाफ मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, मारपीट, एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। खजूरी थाना पुलिस आरोपी को लेकर उस फ्लैट पर गई, जहां कासिम और खुशबू लिव इन में रहते थे।
इस मामले में खजूरी थाना पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है, बाकी मामले की जांच छोला थाना पुलिस करेगी, क्योंकि खुशबू पहले इसी थाना क्षेत्र में रहती थी। यहीं रहते हुए ही कासिम ने करीब डेढ़ वर्ष पहले उससे प्यार का इजहार किया था और दोस्ती करके शारीरिक संबंध बनाए थे।
कासिम ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि मॉडल खुशबू उसके ही बच्चे की मां बनने वाली थी। हालांकि उसने खुशबू की हत्या करने से इंकार किया है, जबकि मॉडल के परिजन कासिम अहमद पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bhopal: बच्चेदानी की नली फटने से हुई खुशबू की मौत, गर्भपात के लिए दबाव डालने वाला प्रेमी कासिम हिरासत में
धर्म परिवर्तन का दबाव
पुलिस जब आरोपी कासिम अहमद को लेकर खजूरी थाना क्षेत्र स्थित उसके फ्लैट पर पहुंची तो वहां तलाशी के दौरान खुशबू का आधार कार्ड मिला, जिसमें नाम तो हिंदू ही था लेकिन खुशबू की फोटो बुरका पहने हुए लगी थी। खुशबू के परिजनों ने भी आरोप लगाए हैं कि कासिम ने पहचान छिपाकर हिंदू युवक बनकर खुशबू से दोस्ती की थी।
परिजनों का कहना है कि कासिम खुशबू को गर्भपात कराने और हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाता था। बात नहीं मानने पर मारपीट कर प्रताड़ित करता था। वह उसे ब्लैकमेल भी करता था। हालांकि ब्लैकमेलिंग के साक्ष्य पुलिस को अभी तक नहीं मिले हैं।
परिजनों से मिलाने ले गया था उज्जैन
कासिम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह खुशबू का गर्भपात कराने नहीं बल्कि अपने परिजनों से मिलाने के लिए उज्जैन ले गया था। उज्जैन से वापस आते समय रास्ते में उसकी तबियत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों में खुशबू की बच्चेदानी की नली फटना सामने आया है, जो मारपीट से ही संभव है। पुलिस ने उसका विसरा भी सुरक्षित रखा है। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं होने के कारण आरोपी पर हत्या का केस दर्ज नहीं किया गया है। विसरा की भी जांच कराई जाएगी, इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इस मामले में खजूरी थाना पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है, बाकी मामले की जांच छोला थाना पुलिस करेगी, क्योंकि खुशबू पहले इसी थाना क्षेत्र में रहती थी। यहीं रहते हुए ही कासिम ने करीब डेढ़ वर्ष पहले उससे प्यार का इजहार किया था और दोस्ती करके शारीरिक संबंध बनाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कासिम ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि मॉडल खुशबू उसके ही बच्चे की मां बनने वाली थी। हालांकि उसने खुशबू की हत्या करने से इंकार किया है, जबकि मॉडल के परिजन कासिम अहमद पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bhopal: बच्चेदानी की नली फटने से हुई खुशबू की मौत, गर्भपात के लिए दबाव डालने वाला प्रेमी कासिम हिरासत में
धर्म परिवर्तन का दबाव
पुलिस जब आरोपी कासिम अहमद को लेकर खजूरी थाना क्षेत्र स्थित उसके फ्लैट पर पहुंची तो वहां तलाशी के दौरान खुशबू का आधार कार्ड मिला, जिसमें नाम तो हिंदू ही था लेकिन खुशबू की फोटो बुरका पहने हुए लगी थी। खुशबू के परिजनों ने भी आरोप लगाए हैं कि कासिम ने पहचान छिपाकर हिंदू युवक बनकर खुशबू से दोस्ती की थी।
परिजनों का कहना है कि कासिम खुशबू को गर्भपात कराने और हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाता था। बात नहीं मानने पर मारपीट कर प्रताड़ित करता था। वह उसे ब्लैकमेल भी करता था। हालांकि ब्लैकमेलिंग के साक्ष्य पुलिस को अभी तक नहीं मिले हैं।
परिजनों से मिलाने ले गया था उज्जैन
कासिम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह खुशबू का गर्भपात कराने नहीं बल्कि अपने परिजनों से मिलाने के लिए उज्जैन ले गया था। उज्जैन से वापस आते समय रास्ते में उसकी तबियत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों में खुशबू की बच्चेदानी की नली फटना सामने आया है, जो मारपीट से ही संभव है। पुलिस ने उसका विसरा भी सुरक्षित रखा है। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं होने के कारण आरोपी पर हत्या का केस दर्ज नहीं किया गया है। विसरा की भी जांच कराई जाएगी, इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।