सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: 16 tons of iron in a 240-meter drain in Bhopal? Suspicious billing at BMC causes uproar

Bhopal News: भोपाल में 240 मीटर के नाले में 16 टन लोहा? बीएमसी में संदिग्ध बिलिंग से हड़कंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Thu, 18 Dec 2025 09:19 AM IST
सार

भोपाल नगर निगम में नाले को ढकने के एक प्रोजेक्ट में बड़े घोटाले के आरोप सामने आए हैं। गोविंदपुरा क्षेत्र के 240 मीटर लंबे नाले में रिकॉर्ड में 16 टन से अधिक लोहे की खपत दिखाई गई है, जबकि निर्माण का आकार छोटा है। 13 लाख रुपये से अधिक के बिल को लेकर माप और बिलिंग पर सवाल उठे हैं। कमिश्नर के निर्देश पर कोर कटिंग जांच के आदेश दिए गए हैं और इंजीनियरों की भूमिका की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
Bhopal News: 16 tons of iron in a 240-meter drain in Bhopal? Suspicious billing at BMC causes uproar
नाले का आरसीसी स्लैब - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल नगर निगम (BMC) में एक और निर्माण घोटाले ने सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गोविंदपुरा क्षेत्र में एक छोटे नाले को ढकने के काम में कागजों पर 16 टन से ज्यादा लोहे की खपत दिखाकर लाखों का बिल पास कराने की तैयारी सामने आई है। मामला उजागर होते ही निगम स्तर पर खलबली मच गई है।
Trending Videos


छोटा नाला, भारी-भरकम खपत
जिस नाले को आरसीसी स्लैब से ढका गया है, उसकी लंबाई करीब 240 मीटर और चौड़ाई लगभग तीन फीट बताई जा रही है। इसके बावजूद माप पुस्तिका में 16,139 किलो स्टील के उपयोग का उल्लेख दर्ज है। इंजीनियरिंग मानकों के जानकारों का कहना है कि इतनी मात्रा का लोहा इस आकार के निर्माण में असामान्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन


13 लाख के बिल पर उठे सवाल
नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक इस काम की कुल लागत करीब 13.34 लाख रुपये है। ठेकेदार द्वारा लगाए गए बिल को सही ठहराने के लिए भारी मात्रा में स्टील की एंट्री दिखाई गई। वर्क ऑर्डर 25 जून 2025 को जारी हुआ था और हाल ही में काम पूरा बताया गया।

कोर कटिंग बनी जांच की कसौटी
मामला सामने आने के बाद BMC कमिश्नर संस्कृति जैन ने आरसीसी स्ट्रक्चर की कोर कटिंग कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वास्तव में कितना लोहा इस्तेमाल हुआ। जांच का फोकस अब इस बात पर है कि कागजों में दिखाया गया स्टील जमीन पर मौजूद भी है या नहीं।


यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय वन मेले में सीएम बोले- नौरादेही में चीते बसाएंगे, जंगली गैंडे और जिराफ भी लाएंगे


इंजीनियरों की भूमिका संदिग्ध
माप पुस्तिका में स्टील की खपत दर्ज करने वाले इंचार्ज असिस्टेंट इंजीनियर निशांत तिवारी और सब-इंजीनियर रूपंकन वर्मा की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बृजेश कौशल पर आरोप है कि उन्होंने न तो निर्माण की निगरानी की और न ही समय पर जांच रिपोर्ट सौंपी। सूत्रों के अनुसार 5 दिसंबर को नोटिस और 8 दिसंबर को साइट निरीक्षण के बाद भी कोर कटिंग रिपोर्ट आगे नहीं बढ़ाई गई। इसे जानबूझकर देरी करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। AE निशांत तिवारी का दावा है कि रिपोर्ट तैयार कर EE को सौंप दी गई थी।

यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक, 12 जिलों में अलर्ट, ट्रेनें घंटों लेट



अब कार्रवाई की बारी
गोविंदपुरा क्षेत्र के प्रभारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुबोध जैन का कहना है कि अभी तक EE स्तर से कोई रिपोर्ट जमा नहीं की गई है। कमिश्नर के निर्देशों के मुताबिक जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। बतादें कि नगर निगम के लिए यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कोलार क्षेत्र के दानिश कुंज में भी ज्यादा मटेरियल दिखाकर भुगतान कराने का मामला सामने आया था, जहां जांच के बाद दो इंजीनियरों को निलंबित किया गया था।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed