सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: A new era of forensic investigation begins in Bhopal; post-mortem examinations will be conducted

Bhopal News: भोपाल में फॉरेंसिक जांच का नया दौर,बिना चीरफाड़ होगा पोस्टमॉर्टम, एम्स में वर्चुअल ऑटोप्सी सेंटर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Tue, 06 Jan 2026 06:30 PM IST
विज्ञापन
सार

भोपाल एम्स में वर्चुअल ऑटोप्सी सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस तकनीक से बिना चीरफाड़ के करीब आधे घंटे में पोस्टमॉर्टम किया जा सकेगा। परियोजना को केंद्र सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है और वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है, जिससे भोपाल प्रदेश का पहला वर्चुअल ऑटोप्सी केंद्र बन सकता है।

Bhopal News: A new era of forensic investigation begins in Bhopal; post-mortem examinations will be conducted
एम्स भोपाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जल्द ही फॉरेंसिक मेडिकल जांच के क्षेत्र में बड़ी तकनीकी छलांग लगाने जा रही है। अब पोस्टमॉर्टम के लिए शव की चीरफाड़ जरूरी नहीं होगी। एम्स भोपाल में अत्याधुनिक वर्चुअल ऑटोप्सी सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसे केंद्र सरकार से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस नई व्यवस्था के तहत शव की जांच हाई-रिजॉल्यूशन स्कैनिंग और 3-डी इमेजिंग तकनीक से की जाएगी। इससे मौत के कारणों का सटीक विश्लेषण संभव होगा, वह भी बिना किसी सर्जिकल प्रक्रिया के। यह तकनीक अभी तक जापान सहित कुछ विकसित देशों तक सीमित थी, लेकिन अब भोपाल भी इस सूची में शामिल होने जा रहा है।
Trending Videos


वित्तीय स्वीकृति की दिशा में कदम
एम्स भोपाल प्रबंधन ने इस परियोजना का विस्तृत प्रस्ताव हाल ही में भारत सरकार की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी के सामने रखा है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है। अब वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधियों की सहमति के बाद फंड जारी होने का रास्ता साफ हो जाएगा। भोपाल के सांसद आलोक शर्मा के अनुसार, बैठक में प्रस्ताव को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और जल्द ही परियोजना को औपचारिक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। मंजूरी मिलते ही एम्स भोपाल प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान बन जाएगा, जहां वर्चुअल ऑटोप्सी की सुविधा उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


डिजिटल सबूत होंगे ज्यादा मजबूत
विशेषज्ञों का कहना है कि वर्चुअल ऑटोप्सी से तैयार रिपोर्ट पारंपरिक पोस्टमॉर्टम की तुलना में कहीं अधिक सटीक और सुरक्षित होती है। इस तकनीक में मौत के कारण से जुड़े हर पहलू को डिजिटल रूप में रिकॉर्ड किया जाता है। उदाहरण के तौर पर, यदि मौत किसी नस में रुकावट के कारण हुई हो, तो पूरी रक्त प्रणाली, प्रभावित अंग और संबंधित नस की क्लोज़-अप 3डी तस्वीर उपलब्ध होगी। यह डेटा लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है और कोर्ट में ठोस डिजिटल साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें-शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग, भोपाल में 2 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सड़कों पर, DPI का किया घेराव

परिजनों को राहत, विवादों में कमी
पोस्टमॉर्टम को लेकर परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच अक्सर टकराव की स्थिति बन जाती है, खासकर तब जब परिवार धार्मिक या सामाजिक कारणों से चीरफाड़ का विरोध करता है। वर्चुअल ऑटोप्सी इस समस्या का समाधान बनकर सामने आ रही है। इसमें शरीर को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचती, जिससे शव को सम्मानजनक स्थिति में परिजनों को सौंपा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें-भोपाल में वॉटर ट्रीटमेंट पर बड़ा सवाल,कांग्रेस का आरोप- रॉ वाटर सीधे बड़े तालाब में मिलाया जा रहा

समय की बचत और सुरक्षा
फॉरेंसिक विभाग के अनुसार पारंपरिक पोस्टमॉर्टम में जहां कई घंटे लग जाते हैं, वहीं वर्चुअल ऑटोप्सी महज 30 मिनट में पूरी की जा सकती है। सड़क हादसों, ट्रॉमा केस और संक्रामक बीमारियों से जुड़ी मौतों में यह तकनीक बेहद कारगर साबित होगी। महामारी जैसे हालात में यह मेडिकल स्टाफ को संक्रमण के खतरे से भी बचाती है।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed