{"_id":"6958f9223c3a8da3a908000b","slug":"bhopal-news-bhopal-metro-timings-changed-it-will-now-run-from-12-pm-instead-of-9-30-am-the-new-schedule-wil-2026-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: भोपाल मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, 9ः30 की जगह 12 बजे से चलेगी, 5 जनवरी से लागू होगी नई समय-सारणी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: भोपाल मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, 9ः30 की जगह 12 बजे से चलेगी, 5 जनवरी से लागू होगी नई समय-सारणी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 03 Jan 2026 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर (एम्स-सुभाष नगर) पर ट्रेनों की समय-सारणी यात्रियों की संख्या को देखते हुए बदली गई है। नई टाइमिंग 5 जनवरी 2026 से लागू होगी। सुबह 9ः30 की जगह 12 बजे से चलेगी। वहीं ट्रिप भी कम कर दी गई है। 17 की जगह अब केवल 13 ट्रिप चलेगी।
भोपाल मेट्रो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में सार्वजनिक परिवहन को नया विकल्प देने वाली भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलने वाली ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने यात्रियों की मौजूदा संख्या और आवागमन के पैटर्न का विश्लेषण करने के बाद यह निर्णय लिया है। संशोधित समय-सारणी 5 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। अब सुबह 9ः30 की जगह 12 बजे से चलेगी। वहीं ट्रिप भी कम कर दी गई है। 17 की जगह अब केवल 13 ट्रिप चलेगी। भोपाल मेट्रो का यह प्रायोरिटी कॉरिडोर एम्स (AIIMS) से सुभाष नगर तक संचालित हो रहा है, जिसे शहर के पश्चिमी और मध्य हिस्से को जोड़ने के लिए विकसित किया गया है। यह कॉरिडोर खासतौर पर अस्पताल, रिहायशी इलाकों और प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब को जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है।
दिन में 13 मेट्रो ट्रिप, 75 मिनट का हेडवे
नई समय-सारणी के अनुसार इस कॉरिडोर पर अब रोजाना कुल 13 मेट्रो ट्रिप संचालित होंगी। एम्स स्टेशन से 7 ट्रिप, सुभाष नगर स्टेशन से 6 ट्रिप चलेगी। मेट्रो ट्रेनों का अंतराल 75 मिनट का रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान यात्री भार को देखते हुए यह शेड्यूल तय किया गया है, ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके और संचालन सुचारु बना रहे।
यह भी पढ़ें-CAG ने 6 साल पहले चेताया था, सरकार सोती रही और 15 मौतें हो गईं; बोले नेता प्रतिपक्ष सिंघार
पहली और आखिरी मेट्रो का समय बदला
पहली मेट्रो: एम्स से दोपहर 12:00 बजे
सुभाष नगर से दोपहर 12:40 बजे
आखिरी मेट्रो: एम्स से शाम 7:30 बजे
सुभाष नगर से शाम 6:55 बजे
यह भी पढ़ें-ठंड ने बदला मिजाज, रातें कुछ नरम, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
भविष्य में बढ़ेगी फ्रीक्वेंसी
MPMRCL के अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे भोपाल मेट्रो का नेटवर्क विस्तारित होगा और यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, ट्रेनों की संख्या और समय-सारणी में फिर से बदलाव किया जाएगा। आने वाले समय में मेट्रो को शहर के अन्य प्रमुख इलाकों से जोड़ने की योजना पर भी काम चल रहा है।मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नई समय-सारणी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही, मेट्रो को शहर की ट्रैफिक समस्या और प्रदूषण कम करने का एक महत्वपूर्ण साधन बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से इसका उपयोग करने का आग्रह किया गया है।
Trending Videos
दिन में 13 मेट्रो ट्रिप, 75 मिनट का हेडवे
नई समय-सारणी के अनुसार इस कॉरिडोर पर अब रोजाना कुल 13 मेट्रो ट्रिप संचालित होंगी। एम्स स्टेशन से 7 ट्रिप, सुभाष नगर स्टेशन से 6 ट्रिप चलेगी। मेट्रो ट्रेनों का अंतराल 75 मिनट का रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान यात्री भार को देखते हुए यह शेड्यूल तय किया गया है, ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके और संचालन सुचारु बना रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-CAG ने 6 साल पहले चेताया था, सरकार सोती रही और 15 मौतें हो गईं; बोले नेता प्रतिपक्ष सिंघार
पहली और आखिरी मेट्रो का समय बदला
पहली मेट्रो: एम्स से दोपहर 12:00 बजे
सुभाष नगर से दोपहर 12:40 बजे
आखिरी मेट्रो: एम्स से शाम 7:30 बजे
सुभाष नगर से शाम 6:55 बजे
यह भी पढ़ें-ठंड ने बदला मिजाज, रातें कुछ नरम, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
भविष्य में बढ़ेगी फ्रीक्वेंसी
MPMRCL के अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे भोपाल मेट्रो का नेटवर्क विस्तारित होगा और यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, ट्रेनों की संख्या और समय-सारणी में फिर से बदलाव किया जाएगा। आने वाले समय में मेट्रो को शहर के अन्य प्रमुख इलाकों से जोड़ने की योजना पर भी काम चल रहा है।मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नई समय-सारणी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही, मेट्रो को शहर की ट्रैफिक समस्या और प्रदूषण कम करने का एक महत्वपूर्ण साधन बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से इसका उपयोग करने का आग्रह किया गया है।

कमेंट
कमेंट X