{"_id":"69590ba2d578bb4bc1036c3a","slug":"bhopal-news-cricket-takes-on-a-unique-form-in-bhopal-players-will-take-to-the-field-wearing-dhoti-kurtas-an-2026-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: क्रिकेट का अनोखा रंग,धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी,संस्कृत में होगी कमेंट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: क्रिकेट का अनोखा रंग,धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी,संस्कृत में होगी कमेंट्री
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 03 Jan 2026 07:25 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल में 5 से 9 जनवरी तक होने वाली महर्षि मैत्री क्रिकेट श्रृंखला-6 में खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरेंगे और मैच की कमेंट्री संस्कृत भाषा में होगी। आयोजन का उद्देश्य खेल के जरिए भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना है।
प्रेसवार्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
क्रिकेट का रोमांच और भारतीय संस्कृति की झलक भोपाल में होने जा रही महर्षि मैत्री क्रिकेट श्रृंखला-6 इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएगी। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरेंगे, जबकि मैच की कमेंट्री संस्कृत भाषा में की जाएगी। यह अनूठा आयोजन 5 से 9 जनवरी 2026 तक शहर के अंकुर खेल मैदान में होगा। परशुराम कल्याण बोर्ड और वैदिक ब्राह्मण युवा खेल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल के माध्यम से संस्कृत भाषा, सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
संस्कृति के साथ क्रिकेट का संगम
आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय परिधान में खेलेंगे और मैदान पर हर घोषणा, निर्णय और कमेंट्री संस्कृत में होगी। इससे दर्शकों को न केवल क्रिकेट का रोमांच मिलेगा, बल्कि संस्कृत भाषा से जुड़ने का भी अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें-जेपी अस्पताल की दवा पर फंगस, मरीज की बाल-बाल बची जान, सप्लाई सिस्टम पर सवाल, CMHO से शिकायत
श्रृंखला 5 से 9 जनवरी तक
इस अनूठे आयोजन को लेकर परशुराम कल्याण बोर्ड कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोर्ड अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने प्रतियोगिता की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि महर्षि मैत्री क्रिकेट श्रृंखला 5 से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी और इसका उद्देश्य युवाओं को खेल के साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी जाति या वर्ग का बंधन नहीं है। संस्कृत भाषा और वैदिक परंपरा में रुचि रखने वाला हर खिलाड़ी इसमें भाग ले सकता है।
यह भी पढ़ें-CAG ने 6 साल पहले चेताया था, सरकार सोती रही और 15 मौतें हो गईं; बोले नेता प्रतिपक्ष सिंघार
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
विष्णु राजोरिया ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वे आयोजन से प्रतिदिन ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करेंगे। आयोजन में विजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।इसके अलावा मैन ऑफ द मैच को धार्मिक ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
संस्कृति के साथ क्रिकेट का संगम
आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय परिधान में खेलेंगे और मैदान पर हर घोषणा, निर्णय और कमेंट्री संस्कृत में होगी। इससे दर्शकों को न केवल क्रिकेट का रोमांच मिलेगा, बल्कि संस्कृत भाषा से जुड़ने का भी अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-जेपी अस्पताल की दवा पर फंगस, मरीज की बाल-बाल बची जान, सप्लाई सिस्टम पर सवाल, CMHO से शिकायत
श्रृंखला 5 से 9 जनवरी तक
इस अनूठे आयोजन को लेकर परशुराम कल्याण बोर्ड कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोर्ड अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने प्रतियोगिता की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि महर्षि मैत्री क्रिकेट श्रृंखला 5 से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी और इसका उद्देश्य युवाओं को खेल के साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी जाति या वर्ग का बंधन नहीं है। संस्कृत भाषा और वैदिक परंपरा में रुचि रखने वाला हर खिलाड़ी इसमें भाग ले सकता है।
यह भी पढ़ें-CAG ने 6 साल पहले चेताया था, सरकार सोती रही और 15 मौतें हो गईं; बोले नेता प्रतिपक्ष सिंघार
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
विष्णु राजोरिया ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वे आयोजन से प्रतिदिन ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करेंगे। आयोजन में विजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।इसके अलावा मैन ऑफ द मैच को धार्मिक ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X