{"_id":"691c61873f239f8f760a3a38","slug":"bhopal-news-due-to-the-redevelopment-of-jaipur-station-several-trains-running-through-bhopal-have-been-parti-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: जयपुर स्टेशन री-डेवलपमेंट का असर, भोपाल होकर चलने वाली कई ट्रेनें आंशिक निरस्त, कुछ का रूट बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: जयपुर स्टेशन री-डेवलपमेंट का असर, भोपाल होकर चलने वाली कई ट्रेनें आंशिक निरस्त, कुछ का रूट बदला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:38 PM IST
सार
जयपुर स्टेशन के बड़े री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का असर अब भोपाल मंडल की ट्रेनों पर साफ दिखने लगा है। स्टेशन यार्ड में एयर कंकॉर्स निर्माण के चलते रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से आंशिक निरस्त करने और कुछ के मार्ग बदलने का फैसला किया है। इससे आने वाले दिनों में हजारों यात्रियों की यात्रा योजना प्रभावित होने वाली है।
विज्ञापन
रेलवे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर रेलवे स्टेशन के बड़े पुनर्विकास कार्य का सीधा असर अब भोपाल मंडल से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों पर दिखने लगा है। एयर कंकॉर्स निर्माण के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई महत्वपूर्ण रेलसेवाओं को अस्थायी रूप से आंशिक निरस्त किया है, जबकि कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। यात्री सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव तय अवधि तक लागू रहेंगे।
आंशिक निरस्त रेलसेवाएं
12720 हैदराबाद-जयपुर (24 नवंबर): अब अजमेर तक चलेगी।
12719 जयपुर-हैदराबाद (26 नवंबर): अजमेर से शुरू होगी (जयपुर–अजमेर के बीच निरस्त)।
12968 जयपुर-चेन्नई (23 नवंबर): दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी।
07019 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (23, 30 नवंबर व 7 दिसंबर): अजमेर से शुरू होगी।
07020 हैदराबाद-जयपुर (21, 28 नवंबर व 5 दिसंबर): अजमेर तक संचालित होगी।
12181 जबलपुर-अजमेर (21 नवंबर–8 दिसंबर): केवल सवाई माधोपुर तक जाएगी।
12182 अजमेर-जबलपुर (22 नवंबर–9 दिसंबर): सवाई माधोपुर से चलेगी।
यह भी पढ़ें- अनाथ बच्चों चार-चार हजार रुपए,12 जिलों में खुलेंगे आयुष अस्पताल,कैबिनेट में जानें और क्या हुए निर्णय
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
पुनर्विकास कार्य से बचते हुए तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा—
18207 दुर्ग-अजमेर (8 दिसंबर): कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर।
18213 दुर्ग-अजमेर (23 नवंबर, 7 दिसंबर): कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर।
18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (27 नवंबर): सोगरिया-गुडला-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर।
यह भी पढ़ें- उज्जैन में लैंड पुलिंग एक्ट की वापसी पर सियासी घमासान तेज, कांग्रेस ने उठाए कैबिनेट के फैसले पर सवाल
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि प्रस्थान से पहले अपनी ट्रेन की अपडेटेड टाइमिंग व स्टेटस अवश्य चेक करें। जानकारी NTES ऐप या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Trending Videos
आंशिक निरस्त रेलसेवाएं
12720 हैदराबाद-जयपुर (24 नवंबर): अब अजमेर तक चलेगी।
12719 जयपुर-हैदराबाद (26 नवंबर): अजमेर से शुरू होगी (जयपुर–अजमेर के बीच निरस्त)।
12968 जयपुर-चेन्नई (23 नवंबर): दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी।
07019 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (23, 30 नवंबर व 7 दिसंबर): अजमेर से शुरू होगी।
07020 हैदराबाद-जयपुर (21, 28 नवंबर व 5 दिसंबर): अजमेर तक संचालित होगी।
12181 जबलपुर-अजमेर (21 नवंबर–8 दिसंबर): केवल सवाई माधोपुर तक जाएगी।
12182 अजमेर-जबलपुर (22 नवंबर–9 दिसंबर): सवाई माधोपुर से चलेगी।
यह भी पढ़ें- अनाथ बच्चों चार-चार हजार रुपए,12 जिलों में खुलेंगे आयुष अस्पताल,कैबिनेट में जानें और क्या हुए निर्णय
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
पुनर्विकास कार्य से बचते हुए तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा—
18207 दुर्ग-अजमेर (8 दिसंबर): कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर।
18213 दुर्ग-अजमेर (23 नवंबर, 7 दिसंबर): कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर।
18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (27 नवंबर): सोगरिया-गुडला-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर।
यह भी पढ़ें- उज्जैन में लैंड पुलिंग एक्ट की वापसी पर सियासी घमासान तेज, कांग्रेस ने उठाए कैबिनेट के फैसले पर सवाल
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि प्रस्थान से पहले अपनी ट्रेन की अपडेटेड टाइमिंग व स्टेटस अवश्य चेक करें। जानकारी NTES ऐप या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।