{"_id":"69590e92181b7d84fd04347d","slug":"bhopal-news-india-s-first-rob-road-over-bridge-that-crosses-7-railway-tracks-will-be-inaugurated-in-bhopal-2026-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: भोपाल में शुरू होगा 7 रेलवे ट्रैक पार करने वाला देश का पहला ROB, मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: भोपाल में शुरू होगा 7 रेलवे ट्रैक पार करने वाला देश का पहला ROB, मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 03 Jan 2026 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार
निशातपुरा कोच फैक्ट्री रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण स्थल का मंत्री विश्वास सारंग ने निरीक्षण किया और गुणवत्ता व समय-सीमा का पालन करने के निर्देश दिए। यह देश का पहला आरओबी होगा जो एक साथ 7 रेलवे ट्रैक पार करेगा। परियोजना नवंबर 2026 तक पूरी होगी, जिससे नए और पुराने भोपाल के बीच कनेक्टिविटी सुधरेगी और करीब 9 लाख लोगों को यातायात में राहत मिलेगी।
आरओबी का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल को यातायात की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को निशातपुरा कोच फैक्ट्री रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूरा हो और गुणवत्ता तथा सुरक्षा मानकों से किसी तरह का समझौता न किया जाए। मंत्री ने इंजीनियरों से कहा कि आरओबी जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में तकनीकी चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। हर चरण की सख्त निगरानी और नियमित परीक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न आए।
देश का पहला आरओबी, जो एक साथ पार करेगा 7 रेलवे ट्रैक
निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने बताया कि निशातपुरा कोच फैक्ट्री आरओबी देश का पहला ऐसा रेलवे ओवरब्रिज होगा, जो एक साथ 7 रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरेगा। यह आरओबी भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 क्षेत्र से शुरू होकर छोला इलाके में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर तक जाएगा। परियोजना को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी, रेलवे, एफसीआई सहित सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर तालमेल के उद्देश्य से एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है, ताकि किसी भी प्रशासनिक या तकनीकी बाधा को समय रहते दूर किया जा सके।
नवंबर 2026 तक पूरा होगा निर्माण
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि यह बहुप्रतीक्षित आरओबी नवंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसके बाद इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से नए और पुराने भोपाल के बीच आवागमन काफी हद तक आसान होगा। खासतौर पर छोला, करोंद और आसपास के इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। करीब 9 लाख नागरिकों को इस आरओबी से सीधा लाभ मिलेगा।
करोंद-छोला से लेकर एयरपोर्ट तक आसान होगा सफर
आरओबी के निर्माण से करोंद, बैरसिया, बैरागढ़ और विदिशा की ओर से आने-जाने वाले लोगों को भोपाल रेलवे स्टेशन तक पहुंचना सुगम होगा। वहीं, पुराने शहर से भेल क्षेत्र जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह ओवरब्रिज राहत लेकर आएगा। मंत्री ने बताया कि अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा समेत शहर के कई प्रमुख इलाकों से यातायात बेहतर होगा। भविष्य में यही आरओबी भोपाल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए एक अहम संपर्क मार्ग के रूप में भी काम आएगा।
यह भी पढ़ें-जेपी अस्पताल की दवा पर फंगस, मरीज की बाल-बाल बची जान, सप्लाई सिस्टम पर सवाल, CMHO से शिकायत
रेलवे करेगा निर्माण कार्य
मंत्री सारंग ने जानकारी दी कि आरओबी निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा आवश्यक राशि रेलवे को हस्तांतरित कर दी गई है। निर्माण कार्य रेलवे द्वारा कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर मालती राय, रेलवे, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, एफसीआई और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-ठंड ने बदला मिजाज, रातें कुछ नरम, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
यातायात और विकास को मिलेगी नई रफ्तार
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि निशातपुरा कोच फैक्ट्री आरओबी भोपाल के शहरी विकास और यातायात सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके बनने से जाम की समस्या कम होगी, समय की बचत होगी और शहर की आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी
Trending Videos
देश का पहला आरओबी, जो एक साथ पार करेगा 7 रेलवे ट्रैक
निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने बताया कि निशातपुरा कोच फैक्ट्री आरओबी देश का पहला ऐसा रेलवे ओवरब्रिज होगा, जो एक साथ 7 रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरेगा। यह आरओबी भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 क्षेत्र से शुरू होकर छोला इलाके में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर तक जाएगा। परियोजना को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी, रेलवे, एफसीआई सहित सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर तालमेल के उद्देश्य से एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है, ताकि किसी भी प्रशासनिक या तकनीकी बाधा को समय रहते दूर किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवंबर 2026 तक पूरा होगा निर्माण
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि यह बहुप्रतीक्षित आरओबी नवंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसके बाद इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से नए और पुराने भोपाल के बीच आवागमन काफी हद तक आसान होगा। खासतौर पर छोला, करोंद और आसपास के इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। करीब 9 लाख नागरिकों को इस आरओबी से सीधा लाभ मिलेगा।
करोंद-छोला से लेकर एयरपोर्ट तक आसान होगा सफर
आरओबी के निर्माण से करोंद, बैरसिया, बैरागढ़ और विदिशा की ओर से आने-जाने वाले लोगों को भोपाल रेलवे स्टेशन तक पहुंचना सुगम होगा। वहीं, पुराने शहर से भेल क्षेत्र जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह ओवरब्रिज राहत लेकर आएगा। मंत्री ने बताया कि अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा समेत शहर के कई प्रमुख इलाकों से यातायात बेहतर होगा। भविष्य में यही आरओबी भोपाल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए एक अहम संपर्क मार्ग के रूप में भी काम आएगा।
यह भी पढ़ें-जेपी अस्पताल की दवा पर फंगस, मरीज की बाल-बाल बची जान, सप्लाई सिस्टम पर सवाल, CMHO से शिकायत
रेलवे करेगा निर्माण कार्य
मंत्री सारंग ने जानकारी दी कि आरओबी निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा आवश्यक राशि रेलवे को हस्तांतरित कर दी गई है। निर्माण कार्य रेलवे द्वारा कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर मालती राय, रेलवे, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, एफसीआई और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-ठंड ने बदला मिजाज, रातें कुछ नरम, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
यातायात और विकास को मिलेगी नई रफ्तार
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि निशातपुरा कोच फैक्ट्री आरओबी भोपाल के शहरी विकास और यातायात सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके बनने से जाम की समस्या कम होगी, समय की बचत होगी और शहर की आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी

कमेंट
कमेंट X