भोपाल कार हादसा: नशे में धुत ITBP जवान ने स्टेशन से लौटते समय चार लोगों को रौंदा; अल्पना तिराहे पर जुटी भीड़
भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित अल्पना तिराहे पर सोमवार रात नशे में धुत आईटीबीपी के जवान ने अपनी कार से चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल हुए, जबकि सड़क किनारे खड़े हाथ ठेले भी क्षतिग्रस्त हो गए।
                            विस्तार
भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र के अल्पना तिराहे पर सोमवार रात करीब आठ बजे बड़ा हादसा हो गया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान ने नशे की हालत में कार चलाते हुए चार लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की मदद से आरोपी चालक को रोका गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जवान राजेंद्र सिंह (40), पिता जगदीश सिंह, आईटीबीपी के कान्हा सैया कैंप कार्यालय में पदस्थ है। वह अपने एक परिचित को भोपाल रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। स्टेशन से लौटते समय अल्पना तिराहे के पास उसने तेज रफ्तार कार (एमपी-04-सीजी-9000) से चार लोगों को टक्कर मार दी और कुछ हाथ ठेलों को भी चपेट में ले लिया।
चालक नशे में पाया गया
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                मौके पर पहले से मौजूद पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने चालक को तुरंत पकड़ लिया। प्राथमिक जांच में पाया गया कि चालक नशे में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। हादसे में चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
ये भी पढ़ें- भोपाल में एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: दिल्ली से बंगलूरू जा रहा था विमान, सभी यात्री सुरक्षित
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
हादसे के समय कार में आरोपी के साथ एक मासूम बच्चा भी मौजूद था। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया। घटना की सूचना आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।