Bhopal News: अस्पताल में युवक की मौत पर बवाल, सीपीआर देते हुए नर्स का वीडियो वायरल; जानें क्या है पूरा मामला?
भोपाल के अक्षय हार्ट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। डॉक्टरों की गैरमौजूदगी का दावा करता सीपीआर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विस्तार
भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अक्षय हार्ट अस्पताल में 32 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित परिजनों ने इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नर्स अकेले मरीज को सीपीआर देती नजर आ रही है, जबकि मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं दिख रहा। वीडियो में रिकॉर्डिंग कर रहा व्यक्ति अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति का आरोप भी लगाता सुनाई दे रहा है।
हबीबगंज पुलिस के अनुसार, बरखेड़ी निवासी 32 वर्षीय विशाल जोगी को शनिवार शाम अक्षय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि कई बार आग्रह करने के बावजूद कोई सीनियर डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद विशाल की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया।
सीपीआर का वीडियो बना विवाद की वजह
घटना से पहले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में अस्पताल के वार्ड में केवल एक नर्स दिखाई दे रही है, जो बेड पर लेटे विशाल को सीपीआर देकर बचाने का प्रयास कर रही है। वीडियो बनाने वाला परिजन अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की गैरमौजूदगी का आरोप लगाता सुनाई देता है।
ये भी पढ़ें-Indore News: सावधान! इंदौर में मिले 'मौत के बैक्टीरिया', कितने खतरनाक... आप भी चौंक जाएंगे
हंगामे के बाद अस्पताल छोड़कर गया स्टाफ
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि विशाल की हालत पहले से ही गंभीर थी और इसकी जानकारी परिजनों को दी गई थी। जैसे ही युवक की मौत हुई, 30 से अधिक लोग अस्पताल में एकत्र हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा गार्ड अस्पताल छोड़कर चले गए। उस समय केवल नाइट ड्यूटी पर तैनात दो सफाई कर्मचारी ही अस्पताल में मौजूद थे।
परिजनों के गुस्से में अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। कांच, कुर्सियां और साइन बोर्ड तोड़ दिए गए। अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही के आरोपों को निराधार बताया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परिजनों द्वारा लगाए गए डॉक्टरों की अनुपस्थिति और इलाज में लापरवाही के आरोपों की जांच भी की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X