{"_id":"6818dfb5df1d639ca90c5245","slug":"mp-board-result-2025-mp-board-results-will-be-released-today-10th-12th-results-will-come-together-see-this-way-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Board Result 2025: आज जारी होंगे एमपी बोर्ड के नतीजे, एक साथ आएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, ऐसे देखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Board Result 2025: आज जारी होंगे एमपी बोर्ड के नतीजे, एक साथ आएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, ऐसे देखें
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 06 May 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार
MPBSE MP Board Result 2025 Today: मध्यप्रदेश बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। एमपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 की घोषणा आज की जाएगी। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र यहां पंजीकरण करें
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र यहां पंजीकरण करें

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
मध्यप्रदेश में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं का लंबे समय से बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार आज खत्म होने वाला है। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज यानी छह मई को घोषित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से पोस्ट किया गया कि हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम छह मई को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
बता दें कि इस साल लाखों विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी हैं और अब सभी को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। विद्यार्थी एमपी बोर्ड रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। विद्यार्थियों को एमपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए दो डिटेल्स की जरूरत होंगी। रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर। नतीजे जारी होने पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर रिजल्ट और मार्कशीट चेक कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: एमपी बोर्ड के नतीजों की तारीख घोषित, 10वीं और 12वीं के एक साथ आएंगे परिणाम
16.60 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल
मध्यप्रदेश बोर्ड ने 2024-25 सेशन के 10वीं बोर्ड का एग्जाम 27 फरवरी से 19 मार्च तक लिया था। जबकि 12वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुआ था। मैट्रिक और इंटर, दोनों परीक्षाओं में कुल 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इनमें से 7,06,475 स्टूडेंट्स 12वीं के जबकि 10वीं के 9,53,777 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था।
यह भी पढ़ें: कल इस वेबसाइट पर जारी होंगे एमपी बोर्ड के नतीजे; सबसे पहले देखने के लिए अभी करें पंजीकरण
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 64.49 प्रतिशत, जबकि 10वीं बोर्ड में 58.10 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की थी। ये आंकड़े 2023 के मुकाबले थोड़े बेहतर थे। तब पास प्रतिशत क्रमशः 55.10 प्रतिशत और 55.28 प्रतिशत रहा था। अब इस बार देखना होगा कि एमपी बोर्ड परीक्षा में कितने छात्र उत्तीर्ण होते हैं।