MP News: न बच्चे को छोड़ा, न बच्चियों को, मासूमों को 'खिलौना' समझ रहे दरिंदे, दुष्कर्म की ये वारदात दहला देगीं
MP Crime news: मध्य प्रदेश में मासूम बच्चियां आए दिन यौन शोषण का शिकार हो रही हैं। स्कूलों में भी वे सुरक्षित नहीं हैं। हालत में सामने आए ऐसे कई मामलों में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। जानें, झकझोर देने वाले मामले?
विस्तार
मध्य प्रदेश में आए दिन गैंगरेप, दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं। स्कूलों में भी बच्चे और बच्चियां दरिंदगी का शिकार हो रही हैं। हाल ही में राजधानी भोपाल में भी ऐसे मामले सामने आए हैं, इससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई। यह घटनाएं सिर्फ पीड़ित बच्चों के अभिभावकों के लिए ही नहीं, अन्य लोगों के लिए भी चिंता का विषय है। बीते दिनों भोपाल के एक निजी स्कूल के आईटी टीचर कासिम रेहान ने तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी की। भोपाल ही एक अन्य स्कूल का केमिस्ट्री टीचर दसवीं कक्षा के छात्र के साथ करीब दो साल से कुकर्म कर रहा था। राजधानी के ऐशबाग इलाके में एक स्कूल वैन में ढाई साल की मासूम के साथ यौन शोषण हुआ। मुरैना और हरदा में भी दो मासूम दरिंदगी का शिकार हो गईं। आइए, अब एक-एक कर इन दिल दहला देने वाले मामलों के बारे में जानते हैं।
भोपाल में तीन साल की मासूम के साथ टीचर कासिम ने की दरिंदगी
राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित निजी स्कूल के 33 साल के आईटी टीचर कासिम रेहान ने 3 साल की मासूम के साथ स्कूल की बाथरूम में दरिंदगी की। आरोपी टीचर इससे पहले भी उसके साथ गंदी हरकत कर चुका था। मां ने अपनी मासूम बेटी के प्राइवेट पार्ट पर खरोंच के निशान देखे थे, लेकिन उसने इन्हें अनदेखा कर दिया। बीती 13 सितंबर को बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो मां उसके कपड़े बदल रही थी, इस दौरान उसे बेटी के प्राइवेट पार्ट पर खरोंच के निशान दिखे और हल्की ब्लीडिंग भी नजर आई। मां ने पीड़िता से पूछा तो उसने कहा कि कासिम सर गंदी काम करते हैं। यह सुनकर मां के होश उड़ गए, उसने उसी दिन स्कूल पहुंचकर शिकायत की। लेकिन, उसकी शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार 15 सितंबर को स्कूल खुलने पर आरोपी कासिम रेहान पहले की तरह ही स्कूल पहुंचा। इसके बाद मासूम की मां ने कमला नगर थाने जाकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अभी वह आरोपी भोपाल केंद्रीय जेल में बंद है।
छात्र से शिक्षक ने किया कुकर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया
राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के 16 साल के छात्र ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया। छात्र ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसका केमिस्ट्री टीचर करीब दो साल से उसके साथ कुकर्म कर रहा है। पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले केमिस्ट्री टीचर ने डरा-धमकाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया, इस दौरान उसने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसे वायरल करे और परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर वह उसके साथ लगातार शोषण कर रहा है। टीकर की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित छात्र ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने 28 साल के आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बच्ची के साथ तीन साल के बच्चे ने की छेड़छाड़
इसी तरह का एक और मामला बीते दिनों भोपाल के ऐशबाग इलाके से सामने आया था। इलाके में रहने वाली एक बच्ची बीते शनिवार को हंसी-खुशी स्कूल गई थी। वह रोजाना वैन से ही स्कूल आती-जाती थी। लेकिन, 21 सितंबर को स्कूल से आते ही बच्ची अपनी मां से लिपट गई और रोने लगी। इस दौरान उसने मां से कहा कि एक अंकल ने वैन में गंदी हरकत (बैड टच) की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, सीसीटीवी की जांच की, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे घटना की पुष्टि हो। इधर, जब सीडब्ल्यूसी की टीम ने पीड़िता बच्ची के बयान लिए तो उसने उसी के मोहल्ले में रहने वाले करीब तीन साल के एक बच्चे पर इसका आरोप लगाया। यह सुनकर टीम भी हैरान रह गई। हालांकि, बच्ची के परिजन मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे। ऐसे में उन्होंने इसे लेकर थाने में एक आवेदन दे दिया।
मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की ये दो घटनाएं भी जानें
कुरकुरे दिलाने के बहाने मासूम से किया दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के हरदा जिले के छीपाबड़ में पांच साल की बच्ची से गांव के सुनील नाम के युवक ने कुरकुरे दिलाने के बहाने से दुष्कर्म किया। आरोपी बच्ची को कुरकुरे दिलान के लिए अपने साथ ले गया था। काफी देर तक बच्ची वापस नहीं लौटी तो पिता ने उसकी तलाश शुरू की। देर शाम वह गांव में नदी किनारे बेहोश मिली। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस लोगों को शांत करने के लिए आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
बच्ची को खून से लतपथ हालत में छोड़कर भागा युवक
इसी तरह मुरैना जिले में अंबाह में भी 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। सोमवार शाम को बच्ची बकरियां चराने गई थी, इस दौरान पड़ोसी गांव शिकहरा के रहने वाले ऊदयवीर गुर्जर (33) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

कमेंट
कमेंट X