{"_id":"631b12da1849e102eb0172a4","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-the-weather-of-madhya-pradesh-will-change-again","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: फिर बदलेगा मध्य प्रदेश का मौसम, तेज बारिश की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: फिर बदलेगा मध्य प्रदेश का मौसम, तेज बारिश की संभावना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 09 Sep 2022 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ेंगी। मानसून ट्रफ फिलहाल मप्र के हिस्सों से गुजर रहा है। उधर बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है।
एमपी मौसम आज: मध्य प्रदेश का मौसम फिलहाल नम बना हुआ है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश का मौसम फिलहाल नम बना हुआ है। अगले कुछ दिनों में फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। हल्की बारिश के कारण तापमान भी स्थिर ही है। कई शहरों में बिजली गिरने की चेतावनी के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। ब्योहारी, रेहवी में 5, नईगड़ी, मंडला में 4, भाबरा, जबेरा, गोटेगांव में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके मुताबिक शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा देवाल, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन व बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। 11 और 12 सितंबर को वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ेंगी। मानसून ट्रफ फिलहाल मप्र के हिस्सों से गुजर रहा है। उधर बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। लगातार नमी प्रदेश की ओर आ रही है। इसी के प्रभाव से बारिश का सिलसिला जारी है। वैसे प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब तक के आंकड़े को देखें तो 998.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। ग्वालियर अब भी प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना हुआ है। बीते 24 घंटों में मंडला में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Trending Videos
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। ब्योहारी, रेहवी में 5, नईगड़ी, मंडला में 4, भाबरा, जबेरा, गोटेगांव में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके मुताबिक शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा देवाल, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन व बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। 11 और 12 सितंबर को वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ेंगी। मानसून ट्रफ फिलहाल मप्र के हिस्सों से गुजर रहा है। उधर बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। लगातार नमी प्रदेश की ओर आ रही है। इसी के प्रभाव से बारिश का सिलसिला जारी है। वैसे प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब तक के आंकड़े को देखें तो 998.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। ग्वालियर अब भी प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना हुआ है। बीते 24 घंटों में मंडला में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कमेंट
कमेंट X