{"_id":"631f0726a1cfec577b2c625a","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-warning-of-heavy-rain-in-six-districts","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: प्रदेश में बदला मौसम, छह जिलों में अति भारी बारिश तो 18 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: प्रदेश में बदला मौसम, छह जिलों में अति भारी बारिश तो 18 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 12 Sep 2022 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के असर से आने वाले दिनों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए छह जिलों में अति भारी बारिश तो 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
एमपी मौसम आज: मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश होने लगी है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में मौसम बदलने लगा है। एक बार फिर तेज बारिश होने लगी है। कई इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान भी लुढ़का है। बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के असर से आने वाले दिनों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए छह जिलों में अति भारी बारिश तो 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर-शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, नर्मदापुरम-जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, भोपाल, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। नेपानगर में 11, भैंसदेही, खकनार में 10, सिवनी में 9, खरगोन, सौसर, गौगंवा, झिरन्या में 8, खंडवा, पंधाना, भीकनगांव, पानसेमल, बुरहानपुर में 7, भीमपुर में 6 सेमी तक बारिश दर्ज की गई।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। ऑरेंज अलर्ट कहता है कि अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। यलो अलर्ट बता रहा है कि सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि बीते 24 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पूर्वी हिस्से में ज्यादा गिरावट हुई है। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। यहां 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सिवनी जिले में 89.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र अवदाब के क्षेत्र में बदल गया है। इस सिस्टम के असर से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आई है। ये तेजी आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है। जिससे बारिश की संभावना प्रबल हुई है।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर-शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, नर्मदापुरम-जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, भोपाल, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। नेपानगर में 11, भैंसदेही, खकनार में 10, सिवनी में 9, खरगोन, सौसर, गौगंवा, झिरन्या में 8, खंडवा, पंधाना, भीकनगांव, पानसेमल, बुरहानपुर में 7, भीमपुर में 6 सेमी तक बारिश दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। ऑरेंज अलर्ट कहता है कि अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। यलो अलर्ट बता रहा है कि सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि बीते 24 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पूर्वी हिस्से में ज्यादा गिरावट हुई है। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। यहां 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सिवनी जिले में 89.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र अवदाब के क्षेत्र में बदल गया है। इस सिस्टम के असर से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आई है। ये तेजी आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है। जिससे बारिश की संभावना प्रबल हुई है।

कमेंट
कमेंट X