{"_id":"6965282c2a3667dab5032f1c","slug":"mp-news-61-police-personnel-promoted-for-outstanding-work-in-anti-naxal-operation-in-balaghat-order-issued-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 पुलिसकर्मी पदोन्नत, आदेश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 पुलिसकर्मी पदोन्नत, आदेश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में साहस और उत्कृष्ट सेवा दिखाने वाले 61 अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति देकर सम्मानित किया है। यह निर्णय जवानों के मनोबल को बढ़ाने और नक्सल विरोधी कार्यों को और प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है।
photo पुलिस मुख्यालय
विज्ञापन
विस्तार
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में साहस, समर्पण और उत्कृष्ट पुलिसिंग का परिचय देने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के 61 अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल ने बालाघाट जिले में नक्सल विरोधी अभियानों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले जवानों को क्रम से पूर्व पदोन्नति देने के आदेश जारी किए हैं। इसमें उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 14 जून 2025 को बालाघाट जिले के थाना रूपझर क्षेत्र अंतर्गत पचमादर-कटंगीया पहाड़ी जंगल क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना वांछित और सक्रिय नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई थी। इस अभियान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़े हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: बिना ऑपरेशन किडनी स्टोन का इलाज, आयुर्वेदिक अस्पताल का रिसर्च, विशेष काढ़े से मरीजों को राहत
इसी ऑपरेशन में असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन करने वाले 61 शासकीय सेवकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करते हुए पदोन्नति प्रदान की गई है। इनमें हॉक फोर्स के अधिकारी और जवान शामिल हैं, जिन्हें उनकी वर्तमान रैंक से उच्च पदों पर पदोन्नत किया गया है। सूची में उनि, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह पदोन्नति क्रम से पूर्व दी गई है, जो कि पुलिस महानिदेशक, बालाघाट जोन, बालाघाट की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई। हालांकि, एक आरक्षक के विरुद्ध लंबित आपराधिक प्रकरण के कारण उसकी पदोन्नति को फिलहाल स्थगित रखा गया है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में गंदे पानी का जीतू पटवारी ने किया रियलिटी टेस्ट, हर वार्ड में वॉटर ऑडिट का किया ऐलान
पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि यह निर्णय न केवल जवानों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में कार्यरत पुलिस बल को और अधिक प्रेरित करेगा। राज्य सरकार और पुलिस विभाग की ओर से यह संदेश भी दिया गया है कि राष्ट्र और प्रदेश की सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को हर स्तर पर सम्मान और प्रोत्साहन मिलेगा। इस आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पदस्थापना और आगे की प्रशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में गौ-मांस का मामला गरमाया,PCC चीफ का तीखा हमला,निगम अध्यक्ष और मंत्री बोले-होगी कड़ी कार्रवाई
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal News: बिना ऑपरेशन किडनी स्टोन का इलाज, आयुर्वेदिक अस्पताल का रिसर्च, विशेष काढ़े से मरीजों को राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी ऑपरेशन में असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन करने वाले 61 शासकीय सेवकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करते हुए पदोन्नति प्रदान की गई है। इनमें हॉक फोर्स के अधिकारी और जवान शामिल हैं, जिन्हें उनकी वर्तमान रैंक से उच्च पदों पर पदोन्नत किया गया है। सूची में उनि, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह पदोन्नति क्रम से पूर्व दी गई है, जो कि पुलिस महानिदेशक, बालाघाट जोन, बालाघाट की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई। हालांकि, एक आरक्षक के विरुद्ध लंबित आपराधिक प्रकरण के कारण उसकी पदोन्नति को फिलहाल स्थगित रखा गया है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में गंदे पानी का जीतू पटवारी ने किया रियलिटी टेस्ट, हर वार्ड में वॉटर ऑडिट का किया ऐलान
पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि यह निर्णय न केवल जवानों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में कार्यरत पुलिस बल को और अधिक प्रेरित करेगा। राज्य सरकार और पुलिस विभाग की ओर से यह संदेश भी दिया गया है कि राष्ट्र और प्रदेश की सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को हर स्तर पर सम्मान और प्रोत्साहन मिलेगा। इस आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पदस्थापना और आगे की प्रशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में गौ-मांस का मामला गरमाया,PCC चीफ का तीखा हमला,निगम अध्यक्ष और मंत्री बोले-होगी कड़ी कार्रवाई

कमेंट
कमेंट X