{"_id":"688d6d451cb7a30cf20603e9","slug":"mp-news-afghan-citizen-arrested-from-jabalpur-got-indian-passport-made-with-fake-documents-racket-exposed-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: जबलपुर से अफगान नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से बनवाया भारतीय पासपोर्ट, रैकेट का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: जबलपुर से अफगान नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से बनवाया भारतीय पासपोर्ट, रैकेट का खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 02 Aug 2025 07:13 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश एटीएस ने जबलपुर से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट भी बनावा रखा हैं। वह पिछले 10 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहा था और अफगान नागरिकों के लिए भी पासपोर्ट बनवाने का रैकेट चला रहा था। जांच में अब तक 10 लाख रुपये के लेनदेन और 20 संदिग्ध मामलों की जानकारी मिली है।

अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने जबलपुर से अफगानिस्तान के एक नागरिक सोहबत खान को गिरफ्तार किया है। उस पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने और अफगान नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाने का रैकेट चलाने का आरोप है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सोहबत खान पिछले 10 साल से जबलपुर में अवैध रूप से रहा रहा था और उसने एक स्थानीय महिला से शादी भी कर ली। उसने न केवल खुद के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवा चुका है, बल्कि पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में रह रहे अपने अफगान दोस्तों के लिए भी फर्जी पते पर दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनवाए। इस काम के लिए उसने पैसे भी लिए।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम आज सीहोर में करेंगे चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन, 1,440 करोड़ का होगा निवेश
ATS को अब तक ऐसे करीब 20 अफगान युवकों की जानकारी मिली है, जिनके पासपोर्ट जबलपुर के फर्जी पते से बनवाने के प्रयास किए जा रहे थे। सोहबत ने 2015 में जबलपुर से ड्राइविंग लाइसेंस और 2020 में भारतीय पासपोर्ट बनवाया। जांच में अब तक करीब 10 लाख रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है।
ये भी पढ़ें- MP News: उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो की स्थापना को भारत सरकार की मंजूरी, सीएम ने जताया आभार
अब तक दो अफगान नागरिक, अकबर और इकबाल, के नाम पर जबलपुर के फर्जी पते से पासपोर्ट बन चुके हैं। जांच में उन लोगों की पहचान भी की जा रही है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किए, पुलिस सत्यापन में मदद की और पोस्ट ऑफिस से फर्जी पते पर पासपोर्ट दिलवाए। ATS ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इसमें दिनेेश गर्ग और महेन्द्र कुमार सुखदान हैं। दिनेश गर्ग जबलपुर में वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड है और पिछले दो साल से कलेक्टर कार्यालय के निर्वाचन प्रकोष्ठ में तैनात था। महेन्द्र कुमार कटंगा क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल एटीएस आरोपी सोहबत खान से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: श्रीराम संग्रहालय के लिए 5 करोड़ की घोषणा, सीएम बोले-तुलसीदास रहेंगे जन-जन के हृदय में

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम आज सीहोर में करेंगे चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन, 1,440 करोड़ का होगा निवेश
विज्ञापन
विज्ञापन
ATS को अब तक ऐसे करीब 20 अफगान युवकों की जानकारी मिली है, जिनके पासपोर्ट जबलपुर के फर्जी पते से बनवाने के प्रयास किए जा रहे थे। सोहबत ने 2015 में जबलपुर से ड्राइविंग लाइसेंस और 2020 में भारतीय पासपोर्ट बनवाया। जांच में अब तक करीब 10 लाख रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है।
ये भी पढ़ें- MP News: उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो की स्थापना को भारत सरकार की मंजूरी, सीएम ने जताया आभार
अब तक दो अफगान नागरिक, अकबर और इकबाल, के नाम पर जबलपुर के फर्जी पते से पासपोर्ट बन चुके हैं। जांच में उन लोगों की पहचान भी की जा रही है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किए, पुलिस सत्यापन में मदद की और पोस्ट ऑफिस से फर्जी पते पर पासपोर्ट दिलवाए। ATS ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इसमें दिनेेश गर्ग और महेन्द्र कुमार सुखदान हैं। दिनेश गर्ग जबलपुर में वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड है और पिछले दो साल से कलेक्टर कार्यालय के निर्वाचन प्रकोष्ठ में तैनात था। महेन्द्र कुमार कटंगा क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल एटीएस आरोपी सोहबत खान से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: श्रीराम संग्रहालय के लिए 5 करोड़ की घोषणा, सीएम बोले-तुलसीदास रहेंगे जन-जन के हृदय में