{"_id":"68f9b12774cc4dea010b9201","slug":"mp-news-beloved-sisters-will-receive-rs-1-500-from-november-cm-says-bhai-dooj-is-a-symbol-of-the-unbreakable-2025-10-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: बहनों की मुस्कान ही सरकार की सबसे बड़ी पूंजी, CM बोले-नवंबर से हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बहनों की मुस्कान ही सरकार की सबसे बड़ी पूंजी, CM बोले-नवंबर से हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 23 Oct 2025 05:24 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाईदूज पर लाड़ली बहनों के साथ आत्मीयता से पर्व मनाया, उनकी खुशियों को सरकार की सबसे बड़ी पूंजी बताया। लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के सशक्तिकरण के लिए कई नई घोषणाएं की गईं।
विज्ञापन

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बहनों का स्वागत किया
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाईदूज के अवसर पर प्रदेश की लाड़ली बहनों के साथ आत्मीयता और स्नेह से पर्व मनाया। मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में डॉ. यादव ने बहनों से संवाद करते हुए कहा कि “बहनों की मुस्कान ही सरकार की सबसे बड़ी पूंजी है, और उनकी खुशियां ही हमारी असली उपलब्धि हैं। उन्होंने कहा कि भाईदूज हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक पर्व है, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है।
Trending Videos

सीएम ने बहनों को संबोधित किया
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का सबसे बड़ा माध्यम बनी है। अब तक 29 किश्तों में सरकार ने करीब 45 हजार करोड़ रुपये बहनों के खातों में जमा किए हैं। उन्होंने घोषणा की कि नवंबर से बहनों को हर माह 1500 की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी लाड़ली बहनें लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती का स्वरूप हैं। उनके सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम डॉ. यादव ने बहनों पर पुष्पवर्षा की
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार बहनों को उद्योगों में काम करने पर 5 हजार रुपये की विशेष सहायता दे रही है। यदि कोई बहन अपना उद्योग शुरू करना चाहती है, तो उसे 2 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाएगी। इसके अलावा बहनों के नाम पर मकान, दुकान और जमीन की रजिस्ट्री पर भी विशेष रियायत दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 47 प्रतिशत स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं और राज्य सरकार महिला उद्यमियों को हर संभव सहयोग दे रही है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बहनों को भाईदूज की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुख्यमंत्री निवास बहनों का “मायका” है, जो हमेशा उनके लिए खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा वातावरण बना रहे हैं, जहां बहनें दिन-रात निश्चिंत होकर काम कर सकें। श्रम कानूनों में संशोधन के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस योजना ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की बहनों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरा है। कई बहनों ने इस राशि से स्वरोजगार शुरू किया है, किसी ने सिलाई मशीन खरीदी, तो किसी ने फोटोकॉपी या अचार-पापड़ का व्यवसाय शुरू किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बहनों को भाईदूज की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुख्यमंत्री निवास बहनों का “मायका” है, जो हमेशा उनके लिए खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा वातावरण बना रहे हैं, जहां बहनें दिन-रात निश्चिंत होकर काम कर सकें। श्रम कानूनों में संशोधन के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस योजना ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की बहनों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरा है। कई बहनों ने इस राशि से स्वरोजगार शुरू किया है, किसी ने सिलाई मशीन खरीदी, तो किसी ने फोटोकॉपी या अचार-पापड़ का व्यवसाय शुरू किया।

सीएम के साथ मंत्री कृष्णा गौर, निर्मला भूरिया, महापौर मालती राय समेत अन्य
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश की हर बहन सुरक्षित, सम्मानित और आत्मनिर्भर बने। उन्होंने बहनों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बहनों का आशीर्वाद हमारी सरकार की सबसे बड़ी ताकत है। उनकी खुशी ही मध्यप्रदेश की समृद्धि की पहचान बनेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से ग्रामीण इलाकों की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने बताया कि महिलाएं इस राशि से बच्चों की पढ़ाई, परिवार की जरूरतें और छोटे व्यवसाय चला रही हैं। वहीं, राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास आज सचमुच बहनों का मायका बन गया है, और मुख्यमंत्री डॉ. यादव बहनों के सच्चे संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं।