सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: CM held one-to-one meetings with industrialists in Ludhiana, got encouraging support regarding invest

MP News: लुधियाना में सीएम की उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठकें, निवेश को लेकर मिला उत्साहजनक सहयोग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 07 Jul 2025 08:31 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लुधियाना में प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश की निवेश-समर्थक नीतियों और अधोसंरचना की जानकारी दी। इस दौरान कई उद्योग समूहों ने राज्य में निवेश की गहरी रुचि व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार जहां जरूरत हो, वहां नीतिगत बदलाव करने को तैयार है। बैठक में लॉजिस्टिक्स, औद्योगिक पार्क, हरित उद्योग और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर विशेष फोकस रहा।

MP News: CM held one-to-one meetings with industrialists in Ludhiana, got encouraging support regarding invest
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से चर्चा करते हुए - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लुधियाना प्रवास के दौरान पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठक कर उन्हें मध्यप्रदेश की निवेश-समर्थक नीतियों और संसाधनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जहां भी निवेश की संभावनाएं होंगी, वहां सरकार नीतिगत संशोधन के लिए तत्पर है। राज्य सरकार उद्योगों और श्रमिकों, दोनों के हितों का समान रूप से ध्यान रख रही है। मुख्यमंत्री से चर्चा करने वालों में नाहर ग्रुप के दिनेश ओसवाल, बॉन ग्रुप के मंजीत सिंह, टीके स्टील के लोकेश जैन, आईओएल केमिकल्स के वरिन्दर गुप्ता, भगवती लैक्टो के सुशील मित्तल, हीरो साइकिल के एस.के. राय, हाईलैंड एथनॉल के अमित मोदी सहित कई उद्योगपति शामिल थे। इन सभी ने मध्यप्रदेश में निवेश की गहरी रुचि दिखाई।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि पंजाब के निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश "लैंड ऑफ अपॉर्च्युनिटी" बन सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ल्ड क्लास लॉजिस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक लाख एकड़ से अधिक भूमि बैंक और पीएम मित्रा, लेदर व मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने फरवरी में उद्योग केंद्रित 18 नई नीतियां लागू की हैं। प्लांट-मशीनरी पर निवेश सहायता 40% तक दी जा रही है। हरित औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए वर्कर्स हॉस्टल भी बनाए जा रहे हैं। ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश से उनके ग्रुप को निरंतर सहयोग मिला है और अब वे 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना पर काम कर रहे हैं। वहीं राल्शन टायर्स के संजीव कालरा ने कहा कि मध्यप्रदेश ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च पैड है और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में राज्य निवेश के लिए एक प्रेरणादायक स्थल बन चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed