{"_id":"695cb3c3c583d6729e0b03ae","slug":"mp-news-female-cricketer-kranti-gaur-s-father-s-job-reinstated-cm-dr-yadav-fulfills-his-promise-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता की नौकरी बहाल, सीएम डॉ. यादव ने निभाया वादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता की नौकरी बहाल, सीएम डॉ. यादव ने निभाया वादा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 06 Jan 2026 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह को 13 साल बाद पुलिस विभाग में फिर से नौकरी मिल गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हस्तक्षेप से यह मामला सुलझा और पुलिस मुख्यालय ने उन्हें सेवा में बहाल कर दिया।
क्रांति गौड़
- फोटो : BCCI Women
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह को 13 साल बाद पुलिस विभाग में फिर से नौकरी मिल गई है। मुन्ना सिंह मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे, लेकिन वर्ष 2012 में चुनाव ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। यह मामला लंबे समय से लंबित था। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हस्तक्षेप से इसका समाधान हुआ है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने मुन्ना सिंह को फिर से सेवा में बहाल कर दिया है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: कोहरे की चपेट में मध्यप्रदेश, कई इलाकों में पारा 4 डिग्री के करीब, स्कूल बंद, ट्रेनें लेट
मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हाल ही में महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद हुए सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने क्रांति गौड़ को आश्वासन दिया था कि उनके पिता की नौकरी वापस दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया। खेल मंत्री ने कहा कि इस फैसले से न सिर्फ क्रांति गौड़ के परिवार को राहत मिली है, बल्कि यह सरकार की खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशीलता और न्यायपूर्ण रवैये को भी दिखाता है। उन्होंने कहा कि इससे क्रांति गौड़ का यह सपना भी पूरा हुआ है कि उनके पिता पुलिस की वर्दी में सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हों।
ये भी पढ़ें- MP News: राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार तेज, सिंहस्थ-2028 के लिए सड़क नेटवर्क होगा मजबूत और सुरक्षित
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: कोहरे की चपेट में मध्यप्रदेश, कई इलाकों में पारा 4 डिग्री के करीब, स्कूल बंद, ट्रेनें लेट
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हाल ही में महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद हुए सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने क्रांति गौड़ को आश्वासन दिया था कि उनके पिता की नौकरी वापस दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया। खेल मंत्री ने कहा कि इस फैसले से न सिर्फ क्रांति गौड़ के परिवार को राहत मिली है, बल्कि यह सरकार की खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशीलता और न्यायपूर्ण रवैये को भी दिखाता है। उन्होंने कहा कि इससे क्रांति गौड़ का यह सपना भी पूरा हुआ है कि उनके पिता पुलिस की वर्दी में सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हों।
ये भी पढ़ें- MP News: राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार तेज, सिंहस्थ-2028 के लिए सड़क नेटवर्क होगा मजबूत और सुरक्षित

कमेंट
कमेंट X