{"_id":"695895a524d4ad876d05541d","slug":"mp-news-indore-municipal-commissioner-dilip-yadav-removed-transferred-to-the-post-of-deputy-secretary-in-the-2026-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: इंदौर ननि के क्षितिज सिंघल नए कमिश्नर, दिलीप यादव को हटा भोपाल भेजा, आदेश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: इंदौर ननि के क्षितिज सिंघल नए कमिश्नर, दिलीप यादव को हटा भोपाल भेजा, आदेश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 03 Jan 2026 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति के मामले में राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप यादव को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं, इंदौर नगर निगम कमिश्नर की कमान 2014 बैच के आईएएस क्षितिज सिंघल को सौंपी गई हैं।
2014 बैच के आईएएस क्षितिज सिंघल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति के मामले में राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप यादव को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अब 2014 बैच के आईएएस और मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघ्ज्ञल को इंदौर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले समान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार दिलीप यादव को हटा कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: ठंड ने बदला मिजाज, रातें कुछ नरम, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
भागीरथपुरा क्षेत्र में 28 दिसम्बर को उल्टी, दस्त के प्रकरण सामने आए थे। इसका संभावित कारण पेयजल प्रदूषण पाया गया। सूचना मिलते ही नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की। सरकार की तरफ से बताया गया कि कुल 13 हजार 444 घरों का सर्वेक्षण किया गया। कुल 310 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें से 235 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। चौबीस घंटे डॉक्टरों को ड्यूटी तय की गई। रेफेरल के लिए 10 एम्बुलेंस तैनात की गई। अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार के लिए बेड्स चिन्हांकित किए गए। विशेषज्ञ टीम को मौके पर भेजा गया। शिकायत के निवारण के 24X7 कॉल सेंटर सक्रिय है। घरों से 1600 से अधिक जल आपूर्ति के नमूने लिए गए। सहायता डेस्क भी स्थापित की गई है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: वर्चस्व की जंग में कोलार बना रणक्षेत्र, दो दर्जन युवकों का हमला; हवाई फायरिंग से फैली दहशत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के आयुक्त नगर निगम दिलीप यादव को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ करने के निर्देश दिए थे। लापरवाही के लिए अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- MP News: पानी से जुड़ी शिकायतों को निराकरण में मिलेगी सर्वोच्च प्राथमिकता, पुरानी पाइपलाइन चिन्हित होंगी
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: ठंड ने बदला मिजाज, रातें कुछ नरम, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
विज्ञापन
विज्ञापन
भागीरथपुरा क्षेत्र में 28 दिसम्बर को उल्टी, दस्त के प्रकरण सामने आए थे। इसका संभावित कारण पेयजल प्रदूषण पाया गया। सूचना मिलते ही नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की। सरकार की तरफ से बताया गया कि कुल 13 हजार 444 घरों का सर्वेक्षण किया गया। कुल 310 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें से 235 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। चौबीस घंटे डॉक्टरों को ड्यूटी तय की गई। रेफेरल के लिए 10 एम्बुलेंस तैनात की गई। अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार के लिए बेड्स चिन्हांकित किए गए। विशेषज्ञ टीम को मौके पर भेजा गया। शिकायत के निवारण के 24X7 कॉल सेंटर सक्रिय है। घरों से 1600 से अधिक जल आपूर्ति के नमूने लिए गए। सहायता डेस्क भी स्थापित की गई है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: वर्चस्व की जंग में कोलार बना रणक्षेत्र, दो दर्जन युवकों का हमला; हवाई फायरिंग से फैली दहशत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के आयुक्त नगर निगम दिलीप यादव को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ करने के निर्देश दिए थे। लापरवाही के लिए अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- MP News: पानी से जुड़ी शिकायतों को निराकरण में मिलेगी सर्वोच्च प्राथमिकता, पुरानी पाइपलाइन चिन्हित होंगी
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X