{"_id":"68cadf18886046fa7a06979f","slug":"mp-news-mining-will-start-soon-in-singrauli-s-chakariya-gold-block-estimated-to-have-1-25-lakh-tonnes-of-gol-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सिंगरौली के चकरिया गोल्ड ब्लॉक में जल्द शुरू होगा खनन, सवा लाख टन स्वर्ण अयस्क भंडार का अनुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सिंगरौली के चकरिया गोल्ड ब्लॉक में जल्द शुरू होगा खनन, सवा लाख टन स्वर्ण अयस्क भंडार का अनुमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 17 Sep 2025 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चकरिया गोल्ड ब्लॉक में जल्द ही सोने का खनन शुरू होगा। यहां 23.57 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 1.33 लाख टन स्वर्ण अयस्क का भंडार अनुमानित है, जिससे करीब 1.76 लाख ग्राम सोना निकाला जा सकेगा। इस खनन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य में निवेश व औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

सिंगरौली (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के खनन क्षेत्र में नया इतिहास रचते हुए सिंगरौली के चकरिया गोल्ड ब्लॉक में स्वर्ण खनन जल्द शुरू होगा। खनिज नीलामी में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए चकरिया गोल्ड ब्लॉक का निष्पादन ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया। चकरिया गोल्ड ब्लॉक 23.57 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार चकरिया गोल्ड ब्लॉक 23.57 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यहां 1,33,785 टन स्वर्ण अयस्क भंडार होने का अनुमान है, जिसमें लगभग 1,76,600 ग्राम सोने की रिकवरी संभव है। खनन पट्टे का निष्पादन ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से पारदर्शिता के साथ किया गया और सभी वैधानिक स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई हैं।
इस खनन से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि रिफाइनिंग, लॉजिस्टिक और संबंधित उद्योगों में निवेश भी आकर्षित होगा। साथ ही रिफाइनिंग, लॉजिस्टिक एवं विभिन्न सेवाओं जैसे संबद्ध उद्योगों में निवेश आकर्षित होगा और औद्योगिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: सांसद रवि किशन का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले-वोट चोरी होती तो भाजपा 400 पार सीटें लाती
चार अन्य गोल्ड ब्लॉकों की हुई नीलामी
मध्य प्रदेश में स्वर्ण एवं सहायक खनिजों की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में अन्वेषण गतिविधियों को आगे बढ़ाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण खोज हुई हैं। कटनी और सिंगरौली के हालिया अन्वेषण ने सकारात्मक संकेत दिए हैं। राज्य में अब तक 4 अन्य गोल्ड ब्लॉकों की नीलामी हो चुकी है। इनमें गुहर पहाड़, इमलिया, ईस्टर्न एक्सटेंशन ऑफ सोनकुरवा और अम्लीयवाह शामिल हैं। राज्य सरकार इनके संचालन के लिए लगातार निगरानी और सहयोग कर रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: गांधी सागर अभयारण्य में मादा चीता धीरा को छोड़ा, कूनो के बाद अब बनेगा दूसरा ठिकाना

इस खनन से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि रिफाइनिंग, लॉजिस्टिक और संबंधित उद्योगों में निवेश भी आकर्षित होगा। साथ ही रिफाइनिंग, लॉजिस्टिक एवं विभिन्न सेवाओं जैसे संबद्ध उद्योगों में निवेश आकर्षित होगा और औद्योगिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP News: सांसद रवि किशन का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले-वोट चोरी होती तो भाजपा 400 पार सीटें लाती
चार अन्य गोल्ड ब्लॉकों की हुई नीलामी
मध्य प्रदेश में स्वर्ण एवं सहायक खनिजों की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में अन्वेषण गतिविधियों को आगे बढ़ाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण खोज हुई हैं। कटनी और सिंगरौली के हालिया अन्वेषण ने सकारात्मक संकेत दिए हैं। राज्य में अब तक 4 अन्य गोल्ड ब्लॉकों की नीलामी हो चुकी है। इनमें गुहर पहाड़, इमलिया, ईस्टर्न एक्सटेंशन ऑफ सोनकुरवा और अम्लीयवाह शामिल हैं। राज्य सरकार इनके संचालन के लिए लगातार निगरानी और सहयोग कर रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: गांधी सागर अभयारण्य में मादा चीता धीरा को छोड़ा, कूनो के बाद अब बनेगा दूसरा ठिकाना