सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News Advocate Yawar Khan has been charged with fraud allegedly using forged documents to acquire a hous

Bhopal News: यावर खान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, फर्जी दस्तावेज से मकान हड़पने समेत अन्य गंभीर मामलों की जांच शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 18 Sep 2025 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार

MP Crime News : भोपाल के विवादित अधिवक्ता यावर खान पर मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद यावर खान पर अब धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान हड़पने की कोशिश की।

Bhopal News Advocate Yawar Khan has been charged with fraud allegedly using forged documents to acquire a hous
विवादित अधिवक्ता यावर खान पर मुश्किलें फिर से बढ़ गईं हैं, जांच शुरू। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से वर्ष 2023 में अपहरण कर दुष्कर्म के बाद देह व्यापार में धकेली गई नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद अधिवक्ता यावर खान पर अब एक और मामला दर्ज हुआ है। कमला नगर थाना पुलिस ने यावर खान पर नकली दस्तावेज तैयार कर मकान हड़पने की कोशिश करने के आरोप में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
loader

ईदगाह हिल्स निवासी एक महिला ने पहले भी यावर खान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, लेकिन शाहजहांनाबाद पुलिस ने जांच के बाद मामला रफा-दफा कर दिया। आरोप है कि यह कार्रवाई अधिवक्ता यावर खान के दबाव में की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रॉपर्टी ब्रोकर बताकर निकाली थी जानकारी
कमला नगर पुलिस के मुताबिक, यावर खान और उसके करीबी केके तिवारी ने 3900 वर्ग फीट के मकान को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने की कोशिश की। मकान के असली मालिक सुरेश अग्रवाल ने शिकायत की कि जब वह मकान बेचना चाह रहे थे, तभी दोनों आरोपियों ने खुद को प्रॉपर्टी ब्रोकर बताकर उनसे पूरी जानकारी ले ली। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर मकान बेचने की कोशिश की गई।

ये भी पढ़ें- Indore: इंदौर ट्रक हादसा- जोशी के दोनों पैर घुटने के नीचे से कट गए थे, 70 प्रतिशत शरीर जल चुका था


संगठित अपराध में भी फंस सकता है यावर खान

जनवरी 2025 में अशोका गार्डन पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और देह व्यापार मामले में संगठित अपराध का प्रकरण दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि इस गिरोह को अधिवक्ता यावर खान का संरक्षण मिला हुआ था। पीड़िता ने भी कोर्ट में दिए बयान में कहा कि यावर खान ने उसके साथ अपने कार्यालय और घर पर दुष्कर्म किया। अब पुलिस तैयारी कर रही है कि संगठित अपराध मामले में भी यावर खान को आरोपी बनाया जाए। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2023 में लापता हुई यह नाबालिग 23 जनवरी 2025 को अशोक नगर जिले के ईशागढ़ से बरामद हुई थी। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। पीड़िता ने बताया कि उसे दो बार बेचा गया और कई लोगों ने दुष्कर्म किया। इसी मामले में अधिवक्ता यावर खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

ये भी पढ़ें- Indore News: दशहरे पर पतियों की हत्या करने वाली पत्नियों का पुतला दहन होगा, रावण नहीं शूर्पणखा जलेगी 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed