Bhopal News: यावर खान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, फर्जी दस्तावेज से मकान हड़पने समेत अन्य गंभीर मामलों की जांच शुरू
MP Crime News : भोपाल के विवादित अधिवक्ता यावर खान पर मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद यावर खान पर अब धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान हड़पने की कोशिश की।

विस्तार

ईदगाह हिल्स निवासी एक महिला ने पहले भी यावर खान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, लेकिन शाहजहांनाबाद पुलिस ने जांच के बाद मामला रफा-दफा कर दिया। आरोप है कि यह कार्रवाई अधिवक्ता यावर खान के दबाव में की गई।
प्रॉपर्टी ब्रोकर बताकर निकाली थी जानकारी
कमला नगर पुलिस के मुताबिक, यावर खान और उसके करीबी केके तिवारी ने 3900 वर्ग फीट के मकान को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने की कोशिश की। मकान के असली मालिक सुरेश अग्रवाल ने शिकायत की कि जब वह मकान बेचना चाह रहे थे, तभी दोनों आरोपियों ने खुद को प्रॉपर्टी ब्रोकर बताकर उनसे पूरी जानकारी ले ली। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर मकान बेचने की कोशिश की गई।
ये भी पढ़ें- Indore: इंदौर ट्रक हादसा- जोशी के दोनों पैर घुटने के नीचे से कट गए थे, 70 प्रतिशत शरीर जल चुका था
संगठित अपराध में भी फंस सकता है यावर खान
जनवरी 2025 में अशोका गार्डन पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और देह व्यापार मामले में संगठित अपराध का प्रकरण दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि इस गिरोह को अधिवक्ता यावर खान का संरक्षण मिला हुआ था। पीड़िता ने भी कोर्ट में दिए बयान में कहा कि यावर खान ने उसके साथ अपने कार्यालय और घर पर दुष्कर्म किया। अब पुलिस तैयारी कर रही है कि संगठित अपराध मामले में भी यावर खान को आरोपी बनाया जाए। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2023 में लापता हुई यह नाबालिग 23 जनवरी 2025 को अशोक नगर जिले के ईशागढ़ से बरामद हुई थी। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। पीड़िता ने बताया कि उसे दो बार बेचा गया और कई लोगों ने दुष्कर्म किया। इसी मामले में अधिवक्ता यावर खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
ये भी पढ़ें- Indore News: दशहरे पर पतियों की हत्या करने वाली पत्नियों का पुतला दहन होगा, रावण नहीं शूर्पणखा जलेगी