{"_id":"68aff42c8e00bc7fe900b9b7","slug":"mp-news-now-traffic-will-not-get-stuck-at-90-degree-turn-in-bhopal-radius-of-aishbagh-rob-will-increase-by-1-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भोपाल में ऐशबाग आरओबी पर 90 डिग्री टर्न को किया जाएगा ठीक, 10.7 मीटर बढ़ेगा पुल का रेडियस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भोपाल में ऐशबाग आरओबी पर 90 डिग्री टर्न को किया जाएगा ठीक, 10.7 मीटर बढ़ेगा पुल का रेडियस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 28 Aug 2025 02:30 PM IST
सार
भोपाल के ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर 90 डिग्री के मोड़ का मामला अब खत्म होगा। रेलवे और सेंट्रल एक्सपर्ट कमेटी ने निरीक्षण के बाद निर्णय लिया कि पुल के रेडियस को 10.7 मीटर बढ़ाया जाएगा।
विज्ञापन
भोपाल के 90 डिग्री वाले ब्रिज पर लोग अब फोटो खिंचवाने पहुंच रहे हैं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की डिजाइन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। अब इसके समाधान का रास्ता निकल गया है। इसकी रेडियस को बढ़ाया जाएगा। बता दें भोपाल में अमर उजाला संवाद 2025 के कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माना था कि पुल में तकनीकी खराबी है, जिसकी डिजाइन को ठीक किया जा रहा हैं। इसके बाद ही बड़ी कार्रवाई करते हुए सात इंजीनियर को निलंबित और निर्माण करने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की गई थी। अब रेलवे और सेंट्रल एक्सपर्ट कमेटी के निरीक्षण के बाद पुल के रिडिजाइन करने पर सहमति बन गई है। अब रेलवे के औपचारिक अनुमोदन के बाद पुल पर काम शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- बढ़ रही अफसर-विधायकों में तकरार: डिंडौरी, चाचौड़ा...के बाद भिंड की बारी,अफसर नहीं सुन रहे तो माननीय हो रहे उग्र
यह होगा पुल में बदलाव
ऐशबाग पुल की डिजाइन में बदलाव होगा। पुल की रेडियस अभी मात्र 6 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 16.7 मीटर किया जाएगा। मोड को चौडा करने के लिए पुल के दोनों तरफ नए पियर्स तैयार किए जाएंगे। इस बदलाव से पुल पर ट्रैफिक को स्मूथ मूवमेंट दिया जाएगा। यह ब्रिज 18 करोड़ रुपये की लागत से 648 मीटर लंबा रेल ओवरब्रिज बना हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: ओबीसी आरक्षण पर सीएम हाउस में सर्वदलीय बैठक आज, कांग्रेस, सपा, बसपा के प्रतिनिधि होंगे शामिल
पीडब्ल्यूडी ने बनाई थी कमेटी
बता दें जुलाई 2025 को लोक निर्माण विभाग ने इस मामले में एक एक्सपर्ट कमेटी गठित की थी। इसमें सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) के विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। समिति ने निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट दी और अब उसी आधार पर नया डिजाइन लागू किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बढ़ रही अफसर-विधायकों में तकरार: डिंडौरी, चाचौड़ा...के बाद भिंड की बारी,अफसर नहीं सुन रहे तो माननीय हो रहे उग्र
विज्ञापन
विज्ञापन
यह होगा पुल में बदलाव
ऐशबाग पुल की डिजाइन में बदलाव होगा। पुल की रेडियस अभी मात्र 6 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 16.7 मीटर किया जाएगा। मोड को चौडा करने के लिए पुल के दोनों तरफ नए पियर्स तैयार किए जाएंगे। इस बदलाव से पुल पर ट्रैफिक को स्मूथ मूवमेंट दिया जाएगा। यह ब्रिज 18 करोड़ रुपये की लागत से 648 मीटर लंबा रेल ओवरब्रिज बना हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: ओबीसी आरक्षण पर सीएम हाउस में सर्वदलीय बैठक आज, कांग्रेस, सपा, बसपा के प्रतिनिधि होंगे शामिल
पीडब्ल्यूडी ने बनाई थी कमेटी
बता दें जुलाई 2025 को लोक निर्माण विभाग ने इस मामले में एक एक्सपर्ट कमेटी गठित की थी। इसमें सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) के विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। समिति ने निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट दी और अब उसी आधार पर नया डिजाइन लागू किया जा रहा है।