{"_id":"695917ffbf62ad55190fd507","slug":"mp-news-review-of-the-atal-progress-way-project-cm-says-it-will-give-new-impetus-to-the-development-of-the-c-2026-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना की समीक्षा, सीएम बोले-चंबल क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना की समीक्षा, सीएम बोले-चंबल क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 03 Jan 2026 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना से चंबल क्षेत्र का विकास तेज होगा और यात्राओं का समय कम होगा। इस मार्ग से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रोजगार, पर्यटन व औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव अधिकारियों के साथ बैठक में
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि क्षेत्रीय विकास में सड़कें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना से प्रदेश के चंबल क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजना में भूमि अधिग्रहण किसानों और स्थानीय निवासियों की सहमति के अनुसार किया जाए ताकि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। इस मार्ग से मुरैना, श्योपुर और भिंड जिले राजस्थान के दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे और उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ हाईवे से जुड़े होंगे। इससे चंबल क्षेत्र की कोटा, मुंबई, कानपुर, लखनऊ, आगरा और दिल्ली से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रा का समय कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से औद्योगिक गतिविधियों, व्यापार-व्यवसाय, पर्यटन और आवागमन को भी बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Indore Water Contamination: जहरीले पानी से 15 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा करा रहे इलाज; अब तक के बड़े अपडेट
मुख्यमंत्री ने पेंच राष्ट्रीय उद्यान, कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को जोड़ने वाले मार्ग को टाइगर टूरिज्म कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि 625 किलोमीटर लंबा यह मार्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वन्य जीवन पर्यटन को प्रोत्साहित करेगा। मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में अटल एक्सप्रेस-वे के प्रस्तावित दो योजनाओं का तुलनात्मक प्रस्तुतीकरण भी किया गया। बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और प्रमुख सचिव लोक निर्माण खबीर सिंह उपस्थित थे। डॉ. यादव ने यह भी कहा कि परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए और परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
ये भी पढ़ें- इंदौर जल त्रासदी: CAG ने 6 साल पहले चेताया था, सरकार सोती रही और 15 मौतें हो गईं; बोले नेता प्रतिपक्ष सिंघार
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Indore Water Contamination: जहरीले पानी से 15 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा करा रहे इलाज; अब तक के बड़े अपडेट
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने पेंच राष्ट्रीय उद्यान, कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को जोड़ने वाले मार्ग को टाइगर टूरिज्म कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि 625 किलोमीटर लंबा यह मार्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वन्य जीवन पर्यटन को प्रोत्साहित करेगा। मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में अटल एक्सप्रेस-वे के प्रस्तावित दो योजनाओं का तुलनात्मक प्रस्तुतीकरण भी किया गया। बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और प्रमुख सचिव लोक निर्माण खबीर सिंह उपस्थित थे। डॉ. यादव ने यह भी कहा कि परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए और परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
ये भी पढ़ें- इंदौर जल त्रासदी: CAG ने 6 साल पहले चेताया था, सरकार सोती रही और 15 मौतें हो गईं; बोले नेता प्रतिपक्ष सिंघार

कमेंट
कमेंट X