सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Weather Update Today: Heavy rain in many parts of Madhya Pradesh

MP Weather Today: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश, आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Mon, 05 Sep 2022 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले दो सिस्टम फिलहाल एक्टिव हैं। दमोह, नर्मदापुरम में झमाझम बारिश देखने को मिली। अगले 24 घंटों में प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। 

MP Weather Update Today: Heavy rain in many parts of Madhya Pradesh
एमपी मौसम आज: दमोह, नर्मदापुरम में झमाझम बारिश देखने को मिली। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश का मौसम बदलने लगा है। दमोह, नर्मदापुरम में झमाझम बारिश देखने को मिली। अगले 24 घंटों में प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। तेज बारिश से तापमान भी गिर रहा है। दो वेदर सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी मप्र में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 
Trending Videos


मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, रीवा, सागर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। अमरवाड़ा में 13, लखनादौन में 10, दमोह में 9, गाडरवाड़ा, नर्मदापुरम में 8, हनुमना, केवलारी, बीन, बुधनी, उदयगढ़ में 7, मऊगंज, बिजुरी, हर्रई, बिजाडाडी, बाडी में 6, नरसिंहपुर, निवास, बिलहरी, देवरी, कुरवाई में 5 सेमी तक पानी गिरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग की रिपोर्ट कहती है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी दिया है, जिसके मुताबिक सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल एवं सागर संभाग के जिलों में तथा रतलाम, देवाल, उज्जैन, शाजापुर, आगर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। 

मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि कई इलाकों में बारिश से एक बार फिर तापमान लुढ़का है। छिंदवाड़ा में 7.2 डिग्री तक पारा गिरा है। वहीं नर्मदापुरम में रात के तापमान में साढ़े तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे गर्म ग्वालियर रहा, यहां का दिन का पारा 36.9 डिग्री रहा। दमोह में 88 मिलीमीटर तो नर्मदापुरम में 77.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले दो सिस्टम फिलहाल एक्टिव हैं। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से एवं उसके आसपास ऊपरी भाग में चक्रवात एक्टिव है। दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इनके प्रभाव से पूर्वी मप्र के हिस्से में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। जानकारों की मानें तो मानसून ट्रफ अभी भी हिमालय में बना हुआ है, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम के कारण नमी आ रही है, इससे प्रदेश में हल्की बारिश का दौर बना हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed