{"_id":"63132941f2254324af4ebea2","slug":"mp-weather-update-today-heavy-rain-warning-in-six-districts-of-madhya-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: मध्य प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 14 से ज्यादा जिलों में वज्रपात की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: मध्य प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 14 से ज्यादा जिलों में वज्रपात की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sat, 03 Sep 2022 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने यलो अलर्ट देकर चेतावनी भी जारी की है।
इंदौर में कई इलाकों में बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गईं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। तापमान में भी अस्थिरता बनी हुई है। छह जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। अगले कुछ दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कह रही है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा, जबलपुर, सागर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। भांडेर, मनासा में 5, सबलगढ़, श्योपुर में 4, बिरसिंहपुर, शामगढ़, इंदौर, भीमपुर, मिहोना में 3, अमरकंटक, निवाड़ी, जवा, सिरोंज में 2 सेमी तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साछ बौछारें पड़ सकती हैं।
विभाग ने यलो अलर्ट देकर चेतावनी भी जारी की है। इसके मुताबिक रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा कटनी, गुना, विदिशा, रायसेन, देवास, दमोह, सागर, बालाघाट, सिवनी व छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश जारी है। प्रदेश के वातावरण में नमी बनी हुई है, जिससे तापमान बढ़ने की दशा में बारिश होने लगती है। हालांकि मानसून एक बार फिर हिमालय में पहुंच गया है। मानसून ट्रफ हिमालय से गोरखपुर होकर नागालैंड तक बना हुआ है। अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात एक्टिव है। जो प्रदेश में नमी का एक कारण है।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कह रही है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा, जबलपुर, सागर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। भांडेर, मनासा में 5, सबलगढ़, श्योपुर में 4, बिरसिंहपुर, शामगढ़, इंदौर, भीमपुर, मिहोना में 3, अमरकंटक, निवाड़ी, जवा, सिरोंज में 2 सेमी तक पानी गिरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साछ बौछारें पड़ सकती हैं।
विभाग ने यलो अलर्ट देकर चेतावनी भी जारी की है। इसके मुताबिक रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा कटनी, गुना, विदिशा, रायसेन, देवास, दमोह, सागर, बालाघाट, सिवनी व छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश जारी है। प्रदेश के वातावरण में नमी बनी हुई है, जिससे तापमान बढ़ने की दशा में बारिश होने लगती है। हालांकि मानसून एक बार फिर हिमालय में पहुंच गया है। मानसून ट्रफ हिमालय से गोरखपुर होकर नागालैंड तक बना हुआ है। अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात एक्टिव है। जो प्रदेश में नमी का एक कारण है।

कमेंट
कमेंट X