{"_id":"691c23801d4651fdaf0859e7","slug":"the-principal-of-a-government-school-was-harassing-a-female-teacher-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3642063-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: महिला शिक्षिका ने प्राचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोली- महीनों से कर रहा था परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: महिला शिक्षिका ने प्राचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोली- महीनों से कर रहा था परेशान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:08 PM IST
सार
सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका ने प्राचार्य पर छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप लगाकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
विज्ञापन
सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने प्राचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
नजीराबाद क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षिका द्वारा स्कूल प्राचार्य पर छेड़छाड़ और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता ने सोमवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय महिला शिक्षिका उसी स्कूल में पढ़ाती हैं, जिसके प्राचार्य आर.के. शुक्ला हैं। महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 1 अप्रैल से प्राचार्य राकेश कुमार शुक्ला उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं और बात न मानने पर अलग-अलग तरीकों से परेशान करते हैं। शिक्षिका का आरोप है कि प्राचार्य मौका मिलते ही छेड़खानी करते थे, जिससे वे काफी मानसिक तनाव में थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर-पुणे बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़, कंडक्टर और ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
दूसरी ओर आरोपी प्राचार्य का कहना है कि वह शिक्षिका को स्कूल देर से आने पर टोकते थे, इसी वजह से उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है।
महिला थाने की पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद प्राचार्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल है।