{"_id":"62b554319c721b173452a4dd","slug":"chhatarpur-police-engaged-in-preparations-to-conduct-peaceful-and-fair-elections-polling-will-be-held-at-637-polling-booths-in-the-district","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur: शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने तैयारियों में जुटी पुलिस, जिले के 637 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur: शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने तैयारियों में जुटी पुलिस, जिले के 637 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Fri, 24 Jun 2022 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार
पंचायत एवं नगरीय चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। जिले में कुल 637 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं, DSP एवं 19 निरीक्षक सहित कुल 1841 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

शांतिपूर्ण चुनाव कराने पुलिस ने की तैयारियां।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर पुलिस द्वारा DIG विवेकराज सिंह, SP सचिन शर्मा, ASP विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिले में आगामी पंचायत एवं नगरीय चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। जिले में कुल 637 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं, जिनमें से 97 क्रिटिकल एवं 540 सामान्य श्रेणी में रखे गये हैं, चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला छतरपुर से 7 DSP एवं 19 निरीक्षक सहित कुल 1841 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा ऐसे गांव जिनमें पूर्व में चुनाव संबंधी विवाद हुए हैं उन्हें रेड जोन ग्राम की सूची में रखा गया है। एवं वहां के सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की गई है।
चुनाव को प्रभावित कर सकने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिले में गुरुवार तक असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कुल 3600 प्रकरणों में 5884 व्यक्तियों पर 107/116(3) जा.फौ. की कार्रवाई कर 1328 प्रकरणों में 2316 व्यक्तियों पर वाउंडओवर की कार्रवाई की गई है। 563 प्रकरणों में 564 व्यक्तियों पर 110 जा.फौ. की कार्रवाई की 211 प्रकरणों में 211 व्यक्तियों पर वाउंड ओवर कराया गया है। एवं 48 प्रकरणों में 59 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 जा.फौ. की कार्रवाई की गई, जिसमें 46 प्रकरणों में 52 व्यक्तियों पर वाउंडओवर कराया गया है।
चुनाव प्रक्रिया में अव्यवस्था उत्पन्न कर सकने एवं चुनाव प्रभावित कर सकने वाले फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है 497 गिरफ्तारी वारंटों की एवं 55 स्थाई वारंटों की तामीली की गई है। साथ ही 23 धारदार, 42 आग्नेय शस्त्र धारियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई भी की गई है एवं आबकारी एक्ट के अंतर्गत 294 प्रकरणों में 303 व्यक्तियों से 7752 लीटर शराब जिसकी कुल कीमती 30,61,000 रुपये की जब्त की गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
चुनाव को प्रभावित कर सकने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिले में गुरुवार तक असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कुल 3600 प्रकरणों में 5884 व्यक्तियों पर 107/116(3) जा.फौ. की कार्रवाई कर 1328 प्रकरणों में 2316 व्यक्तियों पर वाउंडओवर की कार्रवाई की गई है। 563 प्रकरणों में 564 व्यक्तियों पर 110 जा.फौ. की कार्रवाई की 211 प्रकरणों में 211 व्यक्तियों पर वाउंड ओवर कराया गया है। एवं 48 प्रकरणों में 59 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 जा.फौ. की कार्रवाई की गई, जिसमें 46 प्रकरणों में 52 व्यक्तियों पर वाउंडओवर कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव प्रक्रिया में अव्यवस्था उत्पन्न कर सकने एवं चुनाव प्रभावित कर सकने वाले फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है 497 गिरफ्तारी वारंटों की एवं 55 स्थाई वारंटों की तामीली की गई है। साथ ही 23 धारदार, 42 आग्नेय शस्त्र धारियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई भी की गई है एवं आबकारी एक्ट के अंतर्गत 294 प्रकरणों में 303 व्यक्तियों से 7752 लीटर शराब जिसकी कुल कीमती 30,61,000 रुपये की जब्त की गई है।