{"_id":"684ba44ace68f5e36702bf00","slug":"chhindwara-16-year-old-girl-tried-to-rape-her-accused-booked-under-pocso-and-scst-act-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3054716-2025-06-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: नाबालिग से किया दुष्कर्म, फिर दोस्त के साथ दोबारा की गैंगरेप की कोशिश, दो पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: नाबालिग से किया दुष्कर्म, फिर दोस्त के साथ दोबारा की गैंगरेप की कोशिश, दो पर मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 13 Jun 2025 10:00 AM IST
सार
पहले दुष्कर्म हुआ तो डर के मारे चुप रही नाबालिग। आरोपी ने दोस्त के साथ दोबारा से फिर वही हरकत करने की कोशिश की तो पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में गुस्से और आक्रोश का माहौल है।
विज्ञापन
दुष्कर्म (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के तामिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और बाद में दोबारा दुष्कर्म की कोशिश का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और दो युवकों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मोहित साहू ने करीब चार महीने पहले नवरात्रि के दौरान उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर के मारे चुप रही। इसके बाद 11 जून की शाम करीब पांच बजे आरोपी मोहित अपने साथी मौसम साहू के साथ फिर से आया और जबरन लड़की को घर के सामने से उठा ले गया। दोनों ने उसे कार में बैठाकर जंगल की ओर ले जाकर फिर से दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ भी की गई। आरोपियों ने दोबारा जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- देशभर में चर्चा में आया भोपाल का रेलवे ओवर ब्रिज, 90 डिग्री वाले ओवर ब्रिज के डिजाइन पर उठ रहे सवाल
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
Trending Videos
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मोहित साहू ने करीब चार महीने पहले नवरात्रि के दौरान उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर के मारे चुप रही। इसके बाद 11 जून की शाम करीब पांच बजे आरोपी मोहित अपने साथी मौसम साहू के साथ फिर से आया और जबरन लड़की को घर के सामने से उठा ले गया। दोनों ने उसे कार में बैठाकर जंगल की ओर ले जाकर फिर से दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ भी की गई। आरोपियों ने दोबारा जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- देशभर में चर्चा में आया भोपाल का रेलवे ओवर ब्रिज, 90 डिग्री वाले ओवर ब्रिज के डिजाइन पर उठ रहे सवाल
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।