सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   cyber criminals trapped police in Dewas by calling in name of ASP news in Hindi

पुलिस से ठगी: मध्यप्रदेश में एडिशनल एसपी के नाम से आया फर्जी कॉल, खाते में जमा करवा लिए रुपये

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: गौरव पाण्डेय Updated Fri, 08 Oct 2021 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार

ठगी से सावधान और सतर्क रहने की बात करने वाली पुलिस अब खुद ही ठगी का शिकार होने लगी है। साइबर अपराधियों ने बहुत ही शातिराना ढंग से पुलिस को ठगी का शिकार बनाया। एक पुलिसकर्मी को एडिशनल एसपी के नाम से फोन किया और रुपए की मांग की। पुलिसकर्मी ने दो जगह से रुपए भी ट्रांसफर करवा दिए। जब हकीकत पता चली तो पुलिस हाथ मलती रह गई।

cyber criminals trapped police in Dewas by calling in name of ASP news in Hindi
मध्यप्रदेश पुलिस (सांकेतिक) - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यह घटना देवास जिले की है। जिले में मंजीतसिंह चावला एडिशनल एसपी है। यहां के पीपलरावां थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के पास किसी का कॉल आया। उसने कहा कि एडिशनल एसपी बोल रहा हूं। आपके थाना क्षेत्र में जो पेट्रोल पंप है वहां जाकर उनसे मेरी बात करवाओ। पुलिसकर्मी एक आरक्षक के साथ पेट्रोल पंप पहुंचा। वहां मालिक से बात की और खाते में रुपये डलवा दिए। 

loader
Trending Videos


इसके बाद दूसरे पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वहां मालिक ने कहा कि मेरे पास ऑनलाइन पेमेंट करने की व्यवस्था नहीं है। इसके बाद उसने चेक बनाकर दिया। उस चेक को एनईएफटी करवाकर कॉल करने वाले के अकाउंट में जमा किया। इस तरह से करीब 85 हजार रुपए जमा करवा दिए। बाद में जब एडिशनल एसपी चावला को इस पूरे मामले के बारे में पता चला तो वो हैरान हो गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हालांकि, चावला ने पैसे भेजे जाने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि किसी ने फर्जी कॉल किया था और रुपयों की डिमांड की थी,  लेकिन किसी के भी रुपए नहीं गए हैं। रुपए डालने का प्रयास भर किया था। कॉल किसने किया था इसकी जांच करवा रहे हैं। एएसपी चावला ने संबंधित पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई है और मामले में जांच कराने की बात कही है।  

वहीं, घटना के बाद पुलिस महकमे में इसी बात की चर्चा होती रही। हर कोई दबीजुबान बात करता रहा कि यह क्या हो गया। जो पुलिस खुद कहती है कि साइबर क्राइम, ठगों से सावधान रहें। अनजान कॉल और व्यक्ति पर भरोसा न करें वही पुलिस खुद ठगो के झांसे में आ गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed