{"_id":"692163de8660181691007598","slug":"blo-dies-due-to-ill-health-during-sir-revision-work-damoh-news-c-1-1-noi1223-3656817-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh: SIR पुनरीक्षण के काम के दौरान तबियत बिगड़ने से BLO की मौत, कलेक्टर बोले- कर्मचारी सेहत का ध्यान रखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh: SIR पुनरीक्षण के काम के दौरान तबियत बिगड़ने से BLO की मौत, कलेक्टर बोले- कर्मचारी सेहत का ध्यान रखें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Sat, 22 Nov 2025 01:33 PM IST
सार
Damoh: कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि काम अपनी जगह है, सभी सेहत का ध्यान रखें मैं लगातार सभी बीएलओ से बात कर रहा हूं। वीडियो जारी कर रहा हूं कि कोई तनाव न लें।
विज्ञापन
बीएलओ सीताराम
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले में भी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य एसआईआर के दौरान बढ़ते दबाव का असर बीएलओ के स्वास्थ्य पर दिखाई देने लगा है। दमोह में भी ऐसी घटना सामने आई। यहां काम के लगातार दबाव के चलते शुक्रवार को एक बीएलओ की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार बांदकपुर के समीप रंजरा में पदस्थ शिक्षक एवं बीएलओ सीताराम पिता परम सिंह गोंड 50 निवासी पठारी बीएलओ का काम कर रहे थे। गुरुवार शाम गांव में गणनापत्रक भरवाते समय ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। साथी कर्मचारी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तत्काल जबलपुर रेफर कर दिया।
यहां शुक्रवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार को उनका शव गांव पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया गया कि बीएलओ सीताराम की ड्यूटी रंजरा एवं कूडाकूडन गांव में बीएलओ के रूप में लगाई गई थी। उनके क्षेत्र में 1319 मतदाता हैं, लेकिन मात्र 13 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया था, जिसके चलते वह दबाव महसूस कर रहे थे। शिक्षक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परेशान हैं शिक्षक जिले में बीएलओ एवं शिक्षकों की एसआईआर में डयूटी लगाई गई है, जो टारगेट से परेशान हैं।
उनका कहना है कि समय के साथ काम के दबाव के चलते इसका सीधा उनके असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिस कारण कर्मचारी की मौत तक हो रही है। रंजरा में पदस्थ शिक्षक सीताराम गौड़ की शुक्रवार को काम के दबाव के कारण तबियत बिगड़ी और उसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके पहले भी 5 नवंबर को बीएलओ श्याम सुंदर शर्मा की कार्य के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनका स्वास्थ्य खराब होने एवं अवकाश आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण में आने का दबाव बनाया गया था। साथ ही निलंबित करने की धमकी दे रहे थे। शिक्षकों का कहना है कि हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा बल्कि काम का हवाला देकर नोटिस दिया जा रहा है।
पढे़ं: SECL अंडरग्राउंड माइंस में रखे कोयले में लगी आग, बुझाने में जुटी टीम; हड़कंप
प्रतिदिन 200 फॉर्म भरवाने का लक्ष्य जिलेभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अंतिम चरण में है। इसके चलते बीएलओ पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है कि वह मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। अधिकारियों द्वारा हर दिन 200 फॉर्म भरने का लक्ष्य दिया गया है। कई बीएलओ का कहना है कि दिन भर घर-घर जाकर गणना पत्र भरवाने पड़ रहे है तो वहीं काम की अधिकता के कारण रात में भी ड्यूटी करनी पड़ ही है। दूसरी और अधिकारी व्हाट्सएपग्रुप में लगातार संदेश भेजकर काम जल्दी पूरा करने का दबाव बना रहे हैं। समय पर कार्य पूर्ण न होने पर निलंबन जैसी कठोर कार्रवाई की धमकी भी दी जा रही है। जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि काम अपनी जगह है, सभी सेहत का ध्यान रखें मैं लगातार सभी बीएलओ से बात कर रहा हूं। वीडियो जारी कर रहा हूं कि कोई तनाव न लें। निजी संस्थाओं के साथ उम्मीद टीम, पार्षद, सरपंच भी सहयोग कर रहे हैं। कई वालंटियर लगाए हैं। कहीं भी किसी प्रकार के तनाव या दबाव की बात नहीं है। ई-अटेंडेंस का भी कोई दबाव नहीं है। सभी बीएलओ से अपील है कि काम अपनी जगह है अपनी सेहत का ध्यान रखें। यदि सेहत में जरा सी भी परेशानी दिखे तो तत्काल इलाज कराएं।
Trending Videos
जानकारी अनुसार बांदकपुर के समीप रंजरा में पदस्थ शिक्षक एवं बीएलओ सीताराम पिता परम सिंह गोंड 50 निवासी पठारी बीएलओ का काम कर रहे थे। गुरुवार शाम गांव में गणनापत्रक भरवाते समय ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। साथी कर्मचारी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तत्काल जबलपुर रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां शुक्रवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार को उनका शव गांव पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया गया कि बीएलओ सीताराम की ड्यूटी रंजरा एवं कूडाकूडन गांव में बीएलओ के रूप में लगाई गई थी। उनके क्षेत्र में 1319 मतदाता हैं, लेकिन मात्र 13 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया था, जिसके चलते वह दबाव महसूस कर रहे थे। शिक्षक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परेशान हैं शिक्षक जिले में बीएलओ एवं शिक्षकों की एसआईआर में डयूटी लगाई गई है, जो टारगेट से परेशान हैं।
उनका कहना है कि समय के साथ काम के दबाव के चलते इसका सीधा उनके असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिस कारण कर्मचारी की मौत तक हो रही है। रंजरा में पदस्थ शिक्षक सीताराम गौड़ की शुक्रवार को काम के दबाव के कारण तबियत बिगड़ी और उसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके पहले भी 5 नवंबर को बीएलओ श्याम सुंदर शर्मा की कार्य के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनका स्वास्थ्य खराब होने एवं अवकाश आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण में आने का दबाव बनाया गया था। साथ ही निलंबित करने की धमकी दे रहे थे। शिक्षकों का कहना है कि हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा बल्कि काम का हवाला देकर नोटिस दिया जा रहा है।
पढे़ं: SECL अंडरग्राउंड माइंस में रखे कोयले में लगी आग, बुझाने में जुटी टीम; हड़कंप
प्रतिदिन 200 फॉर्म भरवाने का लक्ष्य जिलेभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अंतिम चरण में है। इसके चलते बीएलओ पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है कि वह मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। अधिकारियों द्वारा हर दिन 200 फॉर्म भरने का लक्ष्य दिया गया है। कई बीएलओ का कहना है कि दिन भर घर-घर जाकर गणना पत्र भरवाने पड़ रहे है तो वहीं काम की अधिकता के कारण रात में भी ड्यूटी करनी पड़ ही है। दूसरी और अधिकारी व्हाट्सएपग्रुप में लगातार संदेश भेजकर काम जल्दी पूरा करने का दबाव बना रहे हैं। समय पर कार्य पूर्ण न होने पर निलंबन जैसी कठोर कार्रवाई की धमकी भी दी जा रही है। जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि काम अपनी जगह है, सभी सेहत का ध्यान रखें मैं लगातार सभी बीएलओ से बात कर रहा हूं। वीडियो जारी कर रहा हूं कि कोई तनाव न लें। निजी संस्थाओं के साथ उम्मीद टीम, पार्षद, सरपंच भी सहयोग कर रहे हैं। कई वालंटियर लगाए हैं। कहीं भी किसी प्रकार के तनाव या दबाव की बात नहीं है। ई-अटेंडेंस का भी कोई दबाव नहीं है। सभी बीएलओ से अपील है कि काम अपनी जगह है अपनी सेहत का ध्यान रखें। यदि सेहत में जरा सी भी परेशानी दिखे तो तत्काल इलाज कराएं।