{"_id":"677bab8555210eda0d035f93","slug":"damoh-bike-riders-returning-after-watching-a-cricket-tournament-collided-with-a-tree-one-died-and-the-other-is-seriously-injured-in-two-accidents-a-young-man-died-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-damoh-news-c-1-1-noi1223-2491943-2025-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: कोहरे के चलते कोई पेड़ से टकराया तो किसी को वाहन ने मारी टक्कर, अलग-अलग सड़क हादसों तीन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: कोहरे के चलते कोई पेड़ से टकराया तो किसी को वाहन ने मारी टक्कर, अलग-अलग सड़क हादसों तीन की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Mon, 06 Jan 2025 04:36 PM IST
सार
दमोह जिले में रविवार रात को कोहरे के कारण हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
अस्पताल लाए गए घायल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के हटा थाना क्षेत्र में रविवार रात कोहरे के चलते दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तीसरा हादसा शहर में हुआ, जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई। गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गैसाबाद मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार उमेश पिता पंखुआ अहिरवार 38 एवं गनपत अहिरवार 65 निवासी हरिजन मोहल्ला गैसाबाद के साथ मुहरई गांव से क्रिकेट टूर्नामेंट देखकर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में उमेश की मौत हो गई, जबकि गनपत को सिविल अस्पताल हटा लाया गया। वहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एक घायल
हटा थाना अंतर्गत अंगीठी ढाबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। रोहित पिता लक्ष्मी कटारया 35 निवासी संजय वार्ड अपने साथी रामजी पिता भगवान दास सोनी 38 निवासी राम गोपाल जी वार्ड के साथ रविवार रात सागर से हटा लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने अंगीठी ढाबा के पास टक्कर मार दी। हादसे में रोहित कटारया की मौके पर ही मौत हो गई। राम जी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल हटा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के मांगजवार्ड एक गार्डलाइन निवासी एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जबलपुर नाका से किल्लाई नाका मार्ग पर ब्रजवासी रेस्टोरेंट के पास सुदर्शन पिता सुरेंद्र जैन 44 अपने किसी मित्र की बाइक चलाकर आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

कमेंट
कमेंट X