{"_id":"66f39a4e0d12f7640b05e905","slug":"damoh-so-far-9-people-have-died-in-a-truck-accident-the-collector-suspended-the-fitness-permit-and-registration-of-the-truck-damoh-news-c-1-1-noi1223-2144664-2024-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh Accident: हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत…कलेक्टर ने ट्रक का फिटनिस, परमिट और रजिस्ट्रेशन किया निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh Accident: हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत…कलेक्टर ने ट्रक का फिटनिस, परमिट और रजिस्ट्रेशन किया निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Wed, 25 Sep 2024 01:36 PM IST
सार
MP: समन्ना गांव में मंगलवार को हुए ट्रक हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर सात लोगों को मौत हुई थी, जबकि दो की जबलपुर में मौत हुई। कलेक्टर ने ट्रक की फिटनिश, परमिट और रजिस्ट्रेशन को निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
ट्रक से बाहर निकाला गया आटो
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
दमोह कटनी स्टेट हाईवे पर देहात थाना के समन्ना गांव के पास मंगलवार दोपहर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को रौंद दिया, जिसमें अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर सात लोगों को मौत हुई थी और तीन घायलों को जबलपुर रेफर किया गाया था। जिसमें एक महिला और एक बच्चे ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद कलेक्टर ने ट्रक की फिटनिश, परमिट और रजिस्ट्रेशन को निलंबित कर दिया और पूरे जिले में वाहनों की चेकिंग के निर्देश आरटीओ को दिए हैं।
घटना के समय गुप्ता परिवार के 10 लोग आटो में सवार होकर जागेश्वर धाम बांदकपुर जा रहे थे। तभी समन्ना गांव के समीप शराबी ट्रक चालक ने पीछे से ऑटो के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। बताया जा रहा है ट्रक चालक नीरज लोधी (22) ने सागर जिले के खुरई में शराब पीकर करीब 100 किमी ट्रक चलाकर दमोह तक लाया। इस दौरान 7 थाने व 2 पुलिस चौकी से ट्रक गुजरा, लेकिन किसी ने नहीं टोका।
हादसा इतना भीषण था कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इन्हें ऑटो से निकालने के लिए कटर से ऑटो को काटना पड़ा। एसपी सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के द्वारा स्वयं ही रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया, इसके बाद भी मृतकों को निकालने में 2 घंटे लग गए। 3 घायलों को दमोह के जिला अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद इन्हें जबलपुर रेफर किया। उन्हें जल्द जबलपुर ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और पायलट व फॉलो वाहन साथ में भेजा। जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर धारा 304 में मामला दर्ज किया। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
इनकी हुई मौके पर मौत
साक्षी पिता राजेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, राकेश गुप्ता पिता राम चरण गुप्ता, गायत्री गुप्ता, आलोक गुप्ता, शिवा गुप्ता, महेंद्र गुप्ता शामिल हैं।
इन्होंने जबलपुर में तोड़ा दम
घटना में तीन घायल मोहित गुप्ता, गीता गुप्ता और भारती गुप्ता को जबलपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान गीता और मोहित की मौत हो गई भारती का इलाज चल रहा। इनके पोस्टमार्टम जबलपुर में किए जा रहे हैं। जबकि दमोह में मृत हुए लोगों के पोस्टमार्टम रात में ही किए गए थे। जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को एक साथ किया जाएगा।
जुड़वां भाइयों की मौत
ऑटो में गायत्री अपने दोनों जुड़वां बेटे महेंद्र और मोहित को लेकर बांदकपुर जा रही थी। हादसे में महेंद्र की मौके पर मौत हो गई। मोहित की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी बोले ट्रक ने ही ऑटो को कुचला
प्रत्यक्षदर्शी निक्की गुप्ता ने बताया कि मैंने साफ देखा कि समन्ना पेट्रोल पंप के आगे ट्रक आया और आगे जा रहे ऑटो को कुचल दिया। ऑटो ट्रक के नीचे फंसा था। हमने डायल 100 पर हादसे की सूचना दी। लोगों की मदद से ट्रक के नीचे फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। ट्रक चालक ट्रक से उतरा और लड़खड़ाते हुए एक पेड़ के नीचे बैठ गया। नशे की वजह से वह भाग भी नहीं पा रहा था।
कोरोना में मां की मौत, अब पिता भी चले गए
ऑटो चालक आलोक गुप्ता की हादसे में मौत हो गई है। उनका 12 साल का बेटा हर्ष अपनी दादी के साथ बिलखता रहा। हर्ष की मां की मौत 2020 में कोरोना से हो गई थी। वह बार-बार कह रहा था मैं अनाथ हो गया, अब कहां जाऊंगा?
ट्रक ड्राइवर बोला मेने शराब पी
छतरपुर जिले बकस्वाहा निवासी ट्रक ड्राइवर नीरज लोधी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने खुरई में शराब पी। खाली ट्रक दमोह लाया। यहां भी शराब पी। मेडिकल जांच में उसमें एल्कोहल की पुष्टि हुई है।
Trending Videos
घटना के समय गुप्ता परिवार के 10 लोग आटो में सवार होकर जागेश्वर धाम बांदकपुर जा रहे थे। तभी समन्ना गांव के समीप शराबी ट्रक चालक ने पीछे से ऑटो के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। बताया जा रहा है ट्रक चालक नीरज लोधी (22) ने सागर जिले के खुरई में शराब पीकर करीब 100 किमी ट्रक चलाकर दमोह तक लाया। इस दौरान 7 थाने व 2 पुलिस चौकी से ट्रक गुजरा, लेकिन किसी ने नहीं टोका।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसा इतना भीषण था कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इन्हें ऑटो से निकालने के लिए कटर से ऑटो को काटना पड़ा। एसपी सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के द्वारा स्वयं ही रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया, इसके बाद भी मृतकों को निकालने में 2 घंटे लग गए। 3 घायलों को दमोह के जिला अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद इन्हें जबलपुर रेफर किया। उन्हें जल्द जबलपुर ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और पायलट व फॉलो वाहन साथ में भेजा। जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर धारा 304 में मामला दर्ज किया। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
इनकी हुई मौके पर मौत
साक्षी पिता राजेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, राकेश गुप्ता पिता राम चरण गुप्ता, गायत्री गुप्ता, आलोक गुप्ता, शिवा गुप्ता, महेंद्र गुप्ता शामिल हैं।
इन्होंने जबलपुर में तोड़ा दम
घटना में तीन घायल मोहित गुप्ता, गीता गुप्ता और भारती गुप्ता को जबलपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान गीता और मोहित की मौत हो गई भारती का इलाज चल रहा। इनके पोस्टमार्टम जबलपुर में किए जा रहे हैं। जबकि दमोह में मृत हुए लोगों के पोस्टमार्टम रात में ही किए गए थे। जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को एक साथ किया जाएगा।
जुड़वां भाइयों की मौत
ऑटो में गायत्री अपने दोनों जुड़वां बेटे महेंद्र और मोहित को लेकर बांदकपुर जा रही थी। हादसे में महेंद्र की मौके पर मौत हो गई। मोहित की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी बोले ट्रक ने ही ऑटो को कुचला
प्रत्यक्षदर्शी निक्की गुप्ता ने बताया कि मैंने साफ देखा कि समन्ना पेट्रोल पंप के आगे ट्रक आया और आगे जा रहे ऑटो को कुचल दिया। ऑटो ट्रक के नीचे फंसा था। हमने डायल 100 पर हादसे की सूचना दी। लोगों की मदद से ट्रक के नीचे फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। ट्रक चालक ट्रक से उतरा और लड़खड़ाते हुए एक पेड़ के नीचे बैठ गया। नशे की वजह से वह भाग भी नहीं पा रहा था।
कोरोना में मां की मौत, अब पिता भी चले गए
ऑटो चालक आलोक गुप्ता की हादसे में मौत हो गई है। उनका 12 साल का बेटा हर्ष अपनी दादी के साथ बिलखता रहा। हर्ष की मां की मौत 2020 में कोरोना से हो गई थी। वह बार-बार कह रहा था मैं अनाथ हो गया, अब कहां जाऊंगा?
ट्रक ड्राइवर बोला मेने शराब पी
छतरपुर जिले बकस्वाहा निवासी ट्रक ड्राइवर नीरज लोधी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने खुरई में शराब पी। खाली ट्रक दमोह लाया। यहां भी शराब पी। मेडिकल जांच में उसमें एल्कोहल की पुष्टि हुई है।

कमेंट
कमेंट X