सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Damoh News ›   MP Board Result 2025 Gargi Agrawal from Damoh Tops in Biology Dreams of Becoming an Engineer

MP Board Result: दमोह की गार्गी अग्रवाल ने जीव विज्ञान में पाया पहला स्थान, फैशन डिजाइन बनने का है सपना; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 06 May 2025 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार

MP Board Result: कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान समूह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गार्गी अग्रवाल कहती हैं कि वह प्रतिदिन स्कूल टाइम के अलावा घर में 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई करती रही। सोशल मीडिया और टेलीविजन से छात्रों को पढ़ाई से दूर कर रही है।

MP Board Result 2025 Gargi Agrawal from Damoh Tops in Biology Dreams of Becoming an Engineer
गार्गी अग्रवाल - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दमोह जिले के चार छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए रिजल्ट में प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना स्थान हासिल किया है। जिसमें गार्गी अग्रवाल ने कक्षा बारहवीं में जीव विज्ञान संकाय में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इस बार जिला 52वें स्थान पर पहुंचा है। 
Trending Videos


नव जागृति स्कूल में कक्षा बारहवीं की जीव विज्ञान की छात्रा गार्गी पिता मदन अग्रवाल ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। गार्गी ने 484 अंक हासिल किए हैं और अब वह फैशन डिजाइनर बनना चाहती है। अपनी सफलता पर छात्रा ने बताया कि उन्होंने कभी मोबाइल का उपयोग नहीं किया है। सेल्फ स्टडी से ही यह सफलता हासिल की है। पूरा परिवार मेडिकल लाइन में है। इसलिए उन्होंने जीव विज्ञान विषय को चुना था। छात्रा की मां स्मृति ने बताया कि उन्होंने केवल बेटी को पढ़ाई के लिए उससे घर का काम भी नहीं कराया और बेटी ने अपना मुकाम हासिल कर लिया। पूरा परिवार काफी खुश है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दसवीं कक्षा में दो छात्र टॉप में
इसी कड़ी में कक्षा दसवीं के रिजल्ट में न्यू बुंदेलखंड पब्लिक स्कूल हटा की छात्रा तरन्नुम रंगरेज ने 10वीं में 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है। तरन्नुम इस समय कोटा में हैं। बेटी की सफलता के बाद परिजन काफी खुश हैं। तरन्नुम के पिता अंसार खान जनरल स्टोर के संचालक है। जबेरा मॉडल स्कूल के छात्र दिव्यांशु पिता भरत यादव ने 491 अंक हासिल कर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है।

पढ़ें: निमाड़ से प्रदेश की सूची में एक नाम, सरकारी स्कूल के होनहार छात्र ने किसान पिता का बढ़ाया मान; जानें

इंजिनियर बनने का है सपना
एक्सीलेंस स्कूल दमोह के छात्र भानु पिता राजेश ठाकुर ने गणित संकाय में 484 अंक के साथ प्रदेश मेंआठवां स्थान प्राप्त किया है। भानू ने बताया उसके पिता किसान है। अब वह आगे इंजीनियर बनना चाहता है। प्रतिदिन आठ घंटे की पढ़ाई करके उसने यह मुकाम हासिल किया है और अपने पिता के सपने को पूरा किया है। पिता राजेश ने बताया वह असलाना गांव में रहते है वहीं खेती करते हैं। बेटे को दमोह पड़ने भेजा और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। बेटे ने बात मानी आज वह बेटे की सफलता से काफी खुश हैं।

52 प्रतिशत पर आया जिला
कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में दमोह जिला 52 वे नंबर पर आया है। पिछले वर्ष भी जिले का परीक्षा परिणाम प्रदेश में सबसे कमजोर था और एक 51 वे नंबर पर था। जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने कहा कि परीक्षा परिणाम में कमियों की समीक्षा की जाएगी। त्रुटियों की पहचान कर आगामी वर्षों में सुधार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed