{"_id":"691057233e515f28b70b2ebd","slug":"two-arrested-in-fake-bpl-ration-card-case-damoh-news-c-1-1-noi1223-3608748-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: फर्जी बीपीएल राशन कार्ड मामले में दो गिरफ्तार, कई लोगों के नाम आ रहे सामने, पुलिस कर रही कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: फर्जी बीपीएल राशन कार्ड मामले में दो गिरफ्तार, कई लोगों के नाम आ रहे सामने, पुलिस कर रही कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Sun, 09 Nov 2025 04:57 PM IST
सार
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में फर्जी बीपीएल राशन कार्ड घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों धन्नू पाल और यशवंत घोसी को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि सैकड़ों फर्जी राशन कार्ड बनाए गए थे। दोनों ने कई अन्य लोगों के नाम भी बताए, जांच जारी है।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में हुए फर्जी बीपीएल राशनकार्ड घोटाले मामले में आखिरकार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जिस पर पुलिस जल्द कार्रवाई कर सकती है।
Trending Videos
22 अक्तूबर की रात जनपद कार्यालय तेंदूखेड़ा में चोरी हुई थी। उसके बाद फर्जी बीपीएल राशन कार्ड का मामला सुर्खियों में आया था। दमोह कलेक्टर के निर्देश पर तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ ने एक नामजद राशनकार्ड धारी पर मामला दर्ज कराया था। तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व ने दो टीम बनाकर पूरे फर्जी बीपीएल कार्ड मामले की जांच करवाई थी। उसी समय तेंदूखेड़ा नायब तहसीलदार के दो पत्र जनपद कार्यालय में मिले थे। इसमें डिस्पेच नंबर घटते क्रम में थे। बाद में जांच करवाई तो पत्र फर्जी निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी ने बताया वह पत्र कार्यालय से जारी नहीं हुए। बाद में पूरा मामला तेंदूखेड़ा पुलिस को सौंप दिया। अब तेंदूखेड़ा पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। एक तो फर्जी राशन कार्ड की और दूसरी जो दो पत्र नायब तहसीलदार कार्यालय से जारी हुए थे। तेंदूखेड़ा पुलिस ने अभी उस व्यक्ति को पकड़ा है जिसकी नामजद रिपोर्ट हुई थी। उसने बताया यह राशन कार्ड उसने यशवंत घोसी नामक व्यक्ति से बनवाया था और उसके लिए पैसे भी दिए थे। पुलिस ने यशवत घोसी को भी पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया और पुलिस को बताया कि सैकड़ों फर्जी राशन कार्ड बने हैं। उनमें मैं अकेला नहीं हूं बल्कि दर्जनों लोग लिप्त हैं। बाद में तेंदूखेड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- भीम आर्मी नेता के खिलाफ भोपाल में एफआईआर, रेलवे की अव्यवस्था को लेकर किया था पोस्ट
ये मिली जानकारी
दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद तेंदूखेड़ा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि 25 अक्टूबर को फरियादी जनपद सीईओ मनीष बागरी ने तेंदूखेडा थाने में आवेदन दिया था। इसमें बताया कि धन्नू पिता कुहू पाल निवासी सहजपुर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी बीपीएल राशन कार्ड तैयार कराया है।
फर्जी बीपीएल का इस्तेमाल खाद्यान्न आदि लेकर शासन को चूना लगाया गया है। रिपोर्ट पर थाना तेंदूखेड़ा में धारा 318(4), 336, 338(3), 340 (2) बीएनएस का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया था। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में तेंदूखेड़ा पुलिस की गठित टीम द्वारा फर्जी बीपीएल तैयार करने में शामिल दो आरोपियों धन्नू पाल एवं यशवंत घोषी को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा अन्य लोगों के भी नाम इस गिरोह में होना बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
यह था मामला
शिकायकर्ता ने जनपद सीईओ मनीष बागरी को बताया था कि कुछ लोग फर्जी आदेश बनवाकर राशनकार्ड जारी करवा रहे हैं। शिकायत के बाद जनपद सीईओ ने जांच करवाई तो धन्नू पाल का राशन कार्ड पूर्व में निरस्त हो चुका था। उसके बाद उसका राशन कार्ड फर्जी तरीके से बनवाया गया। इसलिए जनपद सीईओ ने धन्नू पाल पर नामजद मामला दर्ज करवाया था। तेंदूखेड़ा पुलिस ने जब धन्नू पाल से पूछताछ की तो उसने बताया पांच हजार रुपया लेकर यशवत घोसी ने उसका राशन कार्ड बनाकर दिया था उसको राशन कार्ड की जरूरत थी। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी नीतेश जैन ने बताया धन्नू पाल का राशन कार्ड फर्जी बना था। इसलिए उसको आरोपी बनाया गया है। यशवंत घोसी ने यह राशन कार्ड सेटिंग करके बनवाया था। इसलिए यशवत घोसी को आरोपी बनाया गया था। उसने दर्जनों लोगों ने नाम ओर सबूत दिए हैं अभी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है आगे मामले की विवेचना जारी है।