{"_id":"690dcf3687fd0a6c7707514f","slug":"video-of-class-10-student-consuming-alcohol-goes-viral-damoh-news-c-1-1-noi1223-3601659-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: दुकान से शराब लेते दसवीं के छात्र का वीडियो वायरल, अधिकारी बोले- सच निकला तो ठेकेदार पर जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: दुकान से शराब लेते दसवीं के छात्र का वीडियो वायरल, अधिकारी बोले- सच निकला तो ठेकेदार पर जुर्माना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार
दमोह जिले के पथरिया में नाबालिग को शराब बेचने का वीडियो वायरल हुआ है। कक्षा दसवीं का छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में शराब खरीदता दिखा। आबकारी अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार का दावा है कि आरोपी व्यक्ति उसका कर्मचारी नहीं है। सत्यता मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
शराब दुकान से शराब लेता छात्र
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले की पथरिया नगर में शराब दुकान पर नाबालिग को खुलेआम शराब बेची जा रही है। शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कक्षा दसवीं का छात्र शराब दुकान पर शराब लेने पहुंचा और दुकान के सहयोगी ने उस छात्र को शराब की बोतल दे दी। साथ में कर्मचारी ये भी बोल रहा है कि स्कूल यूनिफॉर्म में इतनी छोटी उम्र में शराब क्यों पीता है, लेकिन बाद में उसने पैसे लेकर छात्र को शराब लाकर दी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- अचानक क्यों सिंधिया को होने लगी युवराज की शादी की फिक्र? जिला पंचायत सदस्य देने पहुंचे थे कार्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय छात्र पथरिया नगर का ही रहने वाला है और आए दिन शराब दुकान से शराब खरीदता है, जिसे बड़ी आसानी से शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब बेची जाती है। नियमित रूप से हो रही इस लापरवाही को लेकर पथरिया में किसी युवा ने इस छात्र के शराब दुकान तक जाने और शराब लेने तक का वीडियो बनाया। जब इस बात की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र खरे को दी गई तो उन्होंने कहा कि शराब ठेकेदार का कहना है कि जिस व्यक्ति द्वारा छात्र को शराब दी गई है वो उनकी दुकान का कर्मचारी नहीं है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने छात्र को शराब दी है वह शराब ठेकेदार के साथ दुकान में सहयोगी है। हालांकि आबकारी अधिकारी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है, यदि उसमें सत्यता पाई जाएगी तो शराब ठेकेदार पर जुर्माना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 'हिंदू एकता पदयात्रा' आज से, बाबा बागेश्वर का आह्वान- हिंदुत्ववादी विचारधारा है तो साथ चलें
बता दें कि हाल ही में मंडला जिले नैनपुर में इसी तरह स्कूल यूनिफॉर्म में छात्राओं का शराब लेने का वीडियो वायरल हुआ था और अब दमोह में यह मामला सामने आया है। दमोह में एक तरफ भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर गांव-गांव में शराबबंदी की जा रही है। वहीं पथरिया में नाबालिग शराब खरीद रहे हैं।

शराब दुकान से शराब लेता छात्र

शराब दुकान से शराब लेता छात्र

कमेंट
कमेंट X