{"_id":"67f5211070fada22f90312a3","slug":"case-of-rape-of-a-bsc-student-physical-relationship-was-made-by-promising-marriage-datia-news-c-1-1-noi1227-2812565-2025-04-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia News: बीएससी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला, शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia News: बीएससी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला, शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: दतिया ब्यूरो
Updated Tue, 08 Apr 2025 08:16 PM IST
सार
दतिया जिले में पंडोखर थाने के एक गांव में 19 साल की बीएससी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के दतिया में पंडोखर थाने के एक गांव में 19 साल की बीएससी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Trending Videos
छात्रा ने बताया कि वह अपने मामा के यहां आती-जाती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव के अभिषेक शाक्य से हुई। दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। पिछले एक साल से हो रही बातचीत प्यार में बदल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: आठ साल बाद प्रदेश के चार लाख अधिकारी-कर्मचारियों का मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, सीएम ने किया एलान
अभिषेक ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन शादी से मुकर गया है, अब किसी और से शादी करने की तैयारी कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि जब पीड़िता के घर में कोई नहीं था, अभिषेक उसके घर आया। छात्रा ने जब उससे शादी के बारे में पूछा तो उसने बताया परिवार वाले नहीं मान रहे हैं, इसलिए शादी नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ें: जबलपुर से होकर बेलगावी-मऊ-बेलगावी के मध्य संचालित हो रही समर स्पेशल ट्रेन, अन्य जानकारियां जान लें
पीड़िता के मना करने के बावजूद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जाते समय उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने यह बात अपने माता-पिता को बताई। परिवार वालों ने आरोपी के घर जाकर शादी की बात की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पीड़िता ने अपने पिता और मामा के साथ मंगलवार को थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी रिपु दमन सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X