{"_id":"64f4686180488dddb80ef94c","slug":"datia-crime-gang-rape-of-two-minor-girls-near-restaurant-one-accused-arrested-2023-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia Crime: रेस्टोरेंट के पास दो नाबालिग किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia Crime: रेस्टोरेंट के पास दो नाबालिग किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sun, 03 Sep 2023 04:35 PM IST
सार
Datia Crime: दतिया शहर के एक रेस्टोरेंट में नाबालिग दो किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरियों ने इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दो की तलाश जारी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दतिया में राजगढ़ चौराहा पर एक रेस्टोरेंट में स्कूल से लौट रहीं दो छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। नाबालिग छात्रा अपने स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी तीन लड़कों ने छात्रा का रास्ता रोक लिया और बंदूक की नोक पर उनको स्कूटी पर बैठकर ले गए। फिर राजगढ़ चौराहा पर रेस्टोरेंट में तीनों लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।
Trending Videos
बता दें कि मुख्य आरोपी धीरपुरा के रहने वाले हैं। आरोपी राजा परमार और उसके दो अज्ञात साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शहर में रहने वाली 16 साल उम्र की दो छात्राओं के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी राजा परमार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताते चलें, शहर में बने रेस्टोरेंट और होटलों में इस तरह की आपत्तिजनक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिस राधिक रेस्टोरेंट में यह घटना घटित हुई, वहां बकायदा पर्दे लगे केबिन बने हुए हैं। जहां आने वाले लोगों को पूरा एकांत दिया जाता है, जिससे इस तरह की घटना वहां घटित हुई। इससे पहले सिविल लाइन स्थित होटल में भी दुष्कर्म की घटना हो चुकी है। इन सब घटनाओं को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी कड़ी निगरानी और निरीक्षण की कार्रवाई होना चाहिए, जिससे रेस्टोरेंट आदि स्थल घटनाओं का कारण न बने।

कमेंट
कमेंट X