सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Datia News ›   Datiya: Union Minister Shivraj Singh said now Didi will become Lakhpati, appeals to adopt indigenous products

Datiya: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बोले लाड़ली बहिना के बाद अब बनेगी लखपति दीदी, स्वदेशी वस्तु अपनाने की अपील

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Tue, 26 Aug 2025 09:40 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा स्वदेशी वस्तु को अपनी जवीन शैली में अपनायें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़े।

Datiya: Union Minister Shivraj Singh said now Didi will become Lakhpati, appeals to adopt indigenous products
दतिया के कार्यक्रम में शिवराज सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दतिया के आधुनिक पशु चिकित्सकीय परिसर, पशुधन और आवासीय परिसर के लोकार्पण के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहिनों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहिना योजना के साथ-साथ उन्हें लखपति दीदी बनाने का शासन का लक्ष्य है और उसके लिए हम कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में किसान कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है और नई-नई योजनायें लाई जा रही है। जिससे उनकी आय में वृद्धि हो और कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी जोड़कर उनके जीवन को और बेहतर बनाया जा रहा है। शासन द्वारा नागरिकों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सुविधायें दी जा रही है। तो क्यों न पशुओं को भी वहीं वेहतर सुविधायें प्रदान की जाये।

loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि किसान भाईयों को इस नवीन परिसर के लोकार्पण के बाद कई तरह से फायदा पहुंचेगा। वह अपने पशुओं का ईलाज कराएंगे साथ ही अपनी आमदनी पशुपालन में किस प्रकार बढ़ा सकते है इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। पशुपालन को एफपीओ से भी जोड़ा जायेगा। किसान भाईयों के लिए पशु मेले का आयोजन भी किया जायेगा। दूध प्रोसिंग के लिए नई तकनीक को विकसित किया जायेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

Datiya: Union Minister Shivraj Singh said now Didi will become Lakhpati, appeals to adopt indigenous products
पैधारोपण करते केन्द्रीय मंत्री - फोटो : अमर उजाला
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मत्स्यिकी के कोर्स यहां प्रारंभ हो गए हैं। इसके साथ-साथ वीसीआई से चर्चा कर यहां वेटनरी कोर्स भी प्रारंभ किये जायेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस क्षेत्र में शिक्षा पूरी करने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि पशुओं की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है और लोगों को रोजगार से जोड़ना भी बड़ी सेवा है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कृषि का पूरा परिदृश्य बदल रहा है। कृषकों को लाभान्वित करने के लिए नित नए प्रयास किये जा रहे। अब प्रयास रहेगा हर गांव से गरीबी को दूर किया जाये और हर कच्चे घर को पक्के में बदला जाए। उन्होंनें स्वदेशी वस्तु को अपनी जवीन शैली में अपनायें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़े जाने की बात कही। केन्द्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान परिसर में पैधारोपण भी किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर शरण कुशवाहा, सांसद भिण्ड़-दतिया संसदीय क्षेत्र संध्या राय, सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, करैरा विधायक रमेश खटीक, पूर्व विधायक भाण्ड़ेर घनश्याम पिरौनिया, कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, कुलपति अशोक कुमार अवस्थी, सचिव एवं महानिदेशक आईसीएआर डॉ. एमएल जाट, अधीष्ठाता पशु चिकित्सा महाविधालय वीपी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed