{"_id":"68a9b0a32f928aba900e9111","slug":"mp-crime-news-16-year-old-girl-gang-raped-in-datia-5-youths-raped-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: रिश्तेदार बना दरिंदा, पांच दोस्तों संग 16 साल की छात्रा से किया गैंगरेप, वीडियो बनाया; चुप रहने की धमकी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: रिश्तेदार बना दरिंदा, पांच दोस्तों संग 16 साल की छात्रा से किया गैंगरेप, वीडियो बनाया; चुप रहने की धमकी दी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 23 Aug 2025 05:44 PM IST
विज्ञापन
सार
MP Crime News: दतिया में 16 साल की छात्रा के साथ उसके रिश्तेदार ने चार अन्य युवकों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा को चुप रहने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
MP Crime News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 16 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ बारी-बारी से पांच युवकों ने दुष्कर्म किया और इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने छात्रा को मुंह बंद रखने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर, किसी को इस बारे में बताया तो तेरे वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़िता ने शुक्रवार रात को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह कपड़े खरीदने के लिए दतिया आई थी। इस दौरान उसे मौसी की ननद का लड़का और उसका दोस्त मिला। दोनों उसे जबरन स्कूटी से उड़नू की टोरिया इलाके के जंगल ले गए। वहां पहुंचने पर तीन युवक करण, हरगोबिंद पाल और पंकज पहले से मौजूद थे। कुछ देर बाद तीनों युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और फिर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद बलदेव और आनंद ने भी धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'अकेले मिलने आओ, वीडियो डिलीट कर दूंगा'; बच्चों की चूक से तबाह हुई महिला की जिंदगी; जानें मामला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। बाद में आरोपियों ने धमकी देते हुए उससे कहा कि अगर, किसी के इस बारे में बताया तो तुम्हारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। घटना के बाद पीड़ित छात्रा घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वह अपने माता-पिता और मौसी के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि एक आरोपी हरगोबिंद पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: हॉस्टल में हैवानियत, बिस्तर पर पेशाब करने वाले बच्चों को गर्म सरिए से दागा, उधड़ गई खाल