सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Datia News ›   MP News Eight children who had gone for Ganpati immersion in Datia drowned in a pond four died

MP News: दतिया में गणपति विसर्जन के लिए गए आठ बच्चे कुंड में डूबे, चार की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 26 Sep 2023 08:57 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। ग्राम निरावल में गणेश विसर्जन करने गए चार बच्चों की गड्ढे में डूबने मौत हो गई। वहीं, डूबने से बचाए गए बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

विज्ञापन
MP News Eight children who had gone for Ganpati immersion in Datia drowned in a pond four died
घायल बच्चे का इलाज जारी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दतिया में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि निरावल बिडनिया गांव में गणेश विसर्जन करने गए चार बच्चों की समीप ही बने गड्ढे यानी कुंड में डूबने से मौत हो गई है। घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। छोटे-छोटे बच्चे भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने गए हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया और हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई।

Trending Videos


जानकारी के मुताबिक, बच्चे गणेश विसर्जन कर रहे थे। तभी आठ से 10 बच्चे कुंड में डूब गए। पास में ही पूजा कर रहे एक व्यक्ति के द्वारा पांच से छह बच्चों को निकाल लिया गया, शेष चार बच्चों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बच्चियों और एक बच्चा बताया जा रहा है। चश्मदीद के मुताबिक, बच्चों ने जैसे ही उसे पुकारा उसने कुंड में डूब-डूब कर सभी बच्चों को बाहर निकाला। तब तक चार बच्चे दम तोड़ चुके थे। सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय लाया गया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिन बच्चों की मौत हो चुकी है, उनका बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन




प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दतिया के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय भी जिला चिकित्सालय में पहुंच गए हैं। यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। 10 दिवसीय इस उत्सव में जगह-जगह गांव और शहर में गणेश जी की प्रतिमा लोग स्थापित करते हैं। इस दौरान पंचायत से लेकर जिलाधीश तक कोई भी किसी प्रकार की संवेदनशीलता नहीं बरतता है।

पंचायत के द्वारा भी वहां कर्मचारी नियुक्त नहीं किए जाते हैं। जहां गणेश विसर्जन होना है और प्रशासन के द्वारा भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है और घटनाएं हो जाती हैं। आज घटना में कई माताओं की गोद सुनी हो गई है। बड़ा ही दुखद हादसा दतिया में घटित हुआ है, प्रशासन ने अगर व्यवस्था की होती या बच्चों के परिजन साथ में होते या प्रशासन का अमला होता अथवा पंचायत की टीम होती तो इस प्रकार की घटना घटित नहीं होती। प्रशासन घटना घटने का इंतजार करता है, उसके बाद तैयारियां करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed