Dhar News: कांग्रेस की समन्वयक बैठक में उमंग सिंघार का भाजपा पर हमला, SIR में धांधली का लगाया आरोप
जिला मुख्यालय पर हुई कांग्रेस की समन्वयक बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने SIR के नाम पर मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाया। योजनाओं के नाम बदलने, बेरोजगारी और महंगाई पर भाजपा सरकार को घेरा। बैठक के बाद पेड़ कटाई के विरोध में पुतला दहन किया गया।
विस्तार
जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण समन्वयक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और मध्य प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी उषा नायडू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक की शुरुआत टंट्या मामा भील, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। सभी अतिथियों का स्वागत जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी एवं संगठन महामंत्री परितोष सिंह राठौर द्वारा किया गया। बैठक के दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय में “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया एवं सदन में “जय हिन्द” और “वंदे मातरम्” जैसे राष्ट्रीय नारों पर प्रतिबंध लगाने वाली भाजपा की मानसिकता की कड़ी निंदा की गई।
बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। 'SIR' के नाम पर धांधली का आरोप बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया। सिंघार ने कहा कि "SIR" (मतदाता सूची पुनरीक्षण/सर्वेक्षण) की आड़ में भाजपा द्वारा नाम काटने और बढ़ाने का खेल खेला जा रहा है। कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि आने वाला एक महीना कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इस दौरान पूरी पार्टी को पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ खड़ा रहना होगा।
योजनाओं के नाम बदलने पर घेरा
मीडिया से चर्चा में विधायक उमंग सिंघार ने मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के नाम बदलने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार योजनाओं के नाम तो बदल रही है, लेकिन आम जनता को महंगाई से राहत नहीं दे पा रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और न ही किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा हुआ है। "उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें युवाओं और बेरोजगारों की वास्तविक स्थिति जाननी चाहिए। सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार केवल नाम बदलकर जुमलेबाजी कर रही है। राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह कर्ज में डूबी हुई है और जनहित की योजनाओं को बंद करने के लिए नाम बदलने की राजनीति की जा रही है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित धार दौरे और मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन पर उमंग सिंघार ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन का स्वागत करती है, लेकिन मुख्यमंत्री को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि यह कॉलेज कब तक बनकर तैयार होगा और जनता को इसका लाभ कब मिलेगा।
ये भी पढ़ें- 'MP में रिकॉर्ड 95 FIR, इतनी हिंदुस्तान में कहीं नहीं!' शिवराज सिंह की रिपोर्ट पर बोले कृषि मंत्री
पेड़ कटाई के विरोध में पुतला दहन
बैठक के समापन के बाद, नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धार बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। यहां पेड़ों की कटाई के विरोध में सांकेतिक पुतला दहन किया गया। इस दौरान एक गमले में “मोदी की तख्ती” एवं एक सूखे पेड़ पर “अडानी की तख्ती” लगाकर प्रतीकात्मक रूप से आरी से काटने का नाटक रूपांतरण किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “जंगल बचाओ”, “आदिवासी बचाओ” जैसे नारे लगाते हुए अडानी का पुतला दहन भी किया। यह प्रदर्शन भाजपा सरकार की कॉर्पोरेट परस्त और आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ जनआक्रोश का प्रतीक रहा। उमंग सिंघार ने इस मुद्दे पर विरोधाभास व्यक्त करते हुए कहा, "एक तरफ प्रधानमंत्री 'एक पेड़ मां के नाम' लगाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके मित्र अडानी के फायदे के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जा रहे हैं।" उन्होंने इसे सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर बताया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X