मध्यप्रदेश में बाढ़ से बुरे हालात: पशुपति नाथ मंदिर में घुसा पानी, राजगढ़ में युवक पानी में बहा

देश भर में ही रही भारी बारिश के कारण देश के अधिकतर क्षेत्रों में बाढ़ के हालात है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारश से बाढ़ के हालात बन गए है। मंदसौर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश से पूरे जिले को बाढ़ की चपेट में ले लिया है।

Madhya Pradesh: Flood-water enters Pashupatinath Temple in Mandsaur. Several parts of Mandsaur district are flooded following heavy rainfall. SP Hitesh Chaudhary says, "People from waterlogged & flooded areas have been shifted, admn has arranged food & accommodation for them." pic.twitter.com/ciQGO7xDWo
विज्ञापन— ANI (@ANI) August 16, 2019विज्ञापन
ग्रामीण इलाकों का शहरी इलाकों से संपर्क टूट गया है। पिछले पांच दिनों से तेज बहाव में बह रही शिवना नदी का पानी रात में पशुपति नाथ मंदिर में प्रवेश किया और जिसके बाद पहले चार और फिर आठों मुख जलमग्न हो गए। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर को शिवना नदी के बहाव ने दो हिस्सो में बांट दिया है। वहीं शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति है।
जिले के ग्रामीण इलाकों में पानी भर चुका है। तालाबों के किनार रहने वाले लोगों ने लबालब भर चुके है। वहीं शहरी इलाकों में जलभराव ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। लोगों का जीवन अस्त वयस्त हो गया है।
Madhya Pradesh: Roads & residential areas water-logged in Mandsaur, after heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/nr5KmiqxNo
— ANI (@ANI) August 16, 2019
पुलिस प्रशासन और समाजसेवियों की टीम मुस्तैदी से अपना काम कर रही है और राहत शिविरों में रह रहे लोगों को खाना और शुद्ध जल की व्यवस्था की जा रही है। अभी जिले में 3000 से ज्यादा लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। बारिश से ग्रामीण इलाकों में कई कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
#WATCH Man washed away while crossing a flooded river in Rajgarh yesterday. According to police, the body has been recovered #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Bl53TIAk8I
— ANI (@ANI) August 16, 2019
वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बाढ़ से उफान पर आई नदी को पार करते समय तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि व्यक्ति नदी पार कर घर जाने की कोशिश कर रहा था तभी तेज बहाव उसे बहाकर ले गया। उसके शरीर को बरामद कर लिया गया है।