{"_id":"65864f5b2c00c405c70007c6","slug":"government-female-employee-suspended-in-sausar-honeytrap-2023-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sausar: हनीट्रैप में महिला कर्मचारी निलंबित, अश्लील वीडियो दिखाकर व्यापारी से की थी 50 लाख की डिमांड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sausar: हनीट्रैप में महिला कर्मचारी निलंबित, अश्लील वीडियो दिखाकर व्यापारी से की थी 50 लाख की डिमांड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सौसर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 23 Dec 2023 08:39 AM IST
सार
महिला ने पहले व्यापारी से पहले इंस्ट्राग्राम पर आकर्षक फोटो डालकर दोस्ती की। बाद में उसे मिलने कोराड़ी स्थित फ्लैट में बुलाकर आपत्तिजनक क्लिपिंग तैयार कर ली।
विज्ञापन
हनीट्रैप के मामले में तीन गिरफ्तार
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
सौसर जनपद पंचायत में हनीट्रैप के मामले में 50 लाख रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है। सौसर में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने एक व्यापारी को हनीट्रैप मामले में फंसाकर आपत्तिजनक क्लिपिंग वायरल करने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये मांगे। मामला उजागर होने के बाद कोराड़ी पुलिस ने इस मामले में महिला कर्मचारी के साथ में अन्य तीन आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
Trending Videos
बताया जाता है कि महिला कर्मचारी ने नागपुर के स्पेयर पार्ट का व्यापार करने वाले व्यापारी से पहले इंस्ट्राग्राम पर आकर्षक फोटो डालकर दोस्ती की। बाद में उसे मिलने कोराड़ी स्थित फ्लैट में बुलाकर आपत्तिजनक क्लिपिंग तैयार कर ली। इस क्लिपिंग के आधार पर महिला कर्मचारी तथा अन्य तीन साथी उसे फंसाने की धमकी देते हुए पचास लाख की मांग रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला की धमकियों से परेशान व्यापारी ने सारा घटनाक्रम अपने पिता को बताया। उसके बाद उसके पिता ने कोराड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला कर्मचारी एवं अन्य तीन सार्थियों को भी हिरासत में ले लिया। दूसरी ओर विभागीय तौर पर महिला को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।
उक्त महिला कर्मचारी अक्सर अपनी सोशल मीडिया साईट पर पोस्ट डालकर सुर्खियों में रहती थी। वहीं इस पर कार्रवाई की खबर लगते ही विभाग के सहकर्मी भी हतप्रभर रह गए। फिलहाल महिला को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है।