{"_id":"694613a2a29bb5618f06c845","slug":"two-parties-clashed-over-a-land-dispute-in-sonkhara-village-injuring-an-elderly-man-and-authorities-were-present-at-the-scene-guna-news-c-1-1-noi1454-3754027-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Guna News: सोनखरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, बुजुर्ग घायल, प्रशासन ने संभाली स्थिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: सोनखरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, बुजुर्ग घायल, प्रशासन ने संभाली स्थिति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना
Published by: गुना ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:22 AM IST
सार
बमोरी विकासखंड के सोनखरा गांव में शासकीय हाई स्कूल भवन के लिए आरक्षित जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद हिंसक हो गया। दो गुटों की मारपीट में 70 वर्षीय शंकरलाल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बाद गांव में तनाव है और वीडियो भी सामने आए हैं।
विज्ञापन
अपराध नियंत्रण। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बमोरी विकासखंड के सोनखरा गांव में शासकीय हाई स्कूल भवन के लिए चिन्हित भूमि को लेकर विवाद गहरा गया। जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान शुरू हुआ विवाद बाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग शंकरलाल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोनखरा गांव में हाई स्कूल के निर्माण हेतु शासन द्वारा जमीन आरक्षित की गई है। इस जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से खलिहान बनाकर भूसा रखा गया था। शुक्रवार दोपहर लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची। टीम के साथ ग्राम सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शंकरलाल धाकड़ के परिवार ने प्रशासन से भूसा हटाने के लिए कुछ दिन का समय मांगा था, लेकिन इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने सरपंच सूरज धाकड़ को धक्का दे दिया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
घटना के बाद दोनों पक्षों के कुछ लोग थाने पहुंचे, लेकिन गांव में तनाव कम नहीं हुआ। शाम को एक बार फिर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से हमला हुआ। इस दौरान बने वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कई लोग हाथों में डंडे लिए नजर आ रहे हैं। शंकरलाल धाकड़ के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सरपंच ने गुना से बाहरी लोगों को बुलाकर उन पर हमला करवाया। मारपीट में शंकरलाल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया है, बाद में हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत बढ़ी, प्रति किलोमीटर 100 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली। वहीं एसडीएम शिवानी पांडे सोनखरा गांव पहुंचीं। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल के लिए आरक्षित जमीन को लेकर विवाद की स्थिति बनी है। प्रशासन मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहा है और पूरे मामले की जांच की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सोनखरा गांव में हाई स्कूल के निर्माण हेतु शासन द्वारा जमीन आरक्षित की गई है। इस जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से खलिहान बनाकर भूसा रखा गया था। शुक्रवार दोपहर लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची। टीम के साथ ग्राम सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शंकरलाल धाकड़ के परिवार ने प्रशासन से भूसा हटाने के लिए कुछ दिन का समय मांगा था, लेकिन इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने सरपंच सूरज धाकड़ को धक्का दे दिया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद दोनों पक्षों के कुछ लोग थाने पहुंचे, लेकिन गांव में तनाव कम नहीं हुआ। शाम को एक बार फिर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से हमला हुआ। इस दौरान बने वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कई लोग हाथों में डंडे लिए नजर आ रहे हैं। शंकरलाल धाकड़ के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सरपंच ने गुना से बाहरी लोगों को बुलाकर उन पर हमला करवाया। मारपीट में शंकरलाल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया है, बाद में हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत बढ़ी, प्रति किलोमीटर 100 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली। वहीं एसडीएम शिवानी पांडे सोनखरा गांव पहुंचीं। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल के लिए आरक्षित जमीन को लेकर विवाद की स्थिति बनी है। प्रशासन मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहा है और पूरे मामले की जांच की जाएगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X