{"_id":"65e1bc333b445e73850e9d57","slug":"alka-gwali-lambalior-tour-meeting-with-women-regarding-rahul-gandhi-nyaya-yatra-2024-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alka Lamba Gwalior Tour: राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर महिलाओं संग बैठक, अपराध पर कही ये बड़ी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alka Lamba Gwalior Tour: राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर महिलाओं संग बैठक, अपराध पर कही ये बड़ी बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 01 Mar 2024 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ग्वालियर जिले से होकर गुजरने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा ग्वालियर पहुंचीं। यात्रा को लेकर महिला नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

अलका लांबा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, डबल इंजन की सरकार से कांग्रेस की महिला मोर्चा की मांग है कि स्पेशल कोर्ट गठित कर महिला अपराधों के साथ हो रहे अपराधों की सुनवाई हो।भारत जोड़ो यात्रा के तहत हर जिले में जारी यात्रा होगी। अगर किसी को कानूनी मदद की जरूरत है, हम उसमें मदद करेंगे।

Trending Videos
संदेशखाली को लेकर भाजपा के प्रदर्शन पर अलका लांबा ने कहा, भाजपा का बेटी बचाओ के प्रति जो धरना प्रदर्शन है, वह सिर्फ ढोंग है। 10 साल में बेटी बचाओ नारे के प्रति बलात्कारियों की पहुंच प्रधानमंत्री तक है। बीजेपी के कई अपराधी नेता खुलेआम आजाद घूम रहे हैं। मध्यप्रदेश की जो पीड़ित परिवार है, उनसे हमारे राहुल गांधी मुलाकात करेंगे और न्याय का भरोसा दिलाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बीजेपी के आरोपों पर अलका लांबा ने कहा, प्रधानमंत्री जी 400 पार का नारा दे रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे देश के अन्नदाताओं को परेशान किया है, जिसमें दो किसान शहीद हो गए हैं। देश का अन्नदाता और देश का बेरोजगार इनकी अकड़ तोड़ने का काम करेंगे। संदेशखाली में आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने को लेकर कहा, आरोपी पकड़ा गया है। वीवीआईपी ट्रीटमेंट तो बीजेपी के ब्रजभूषण जैसे नेता ले रहे हैं।