{"_id":"691e916b7f0f504b6f08d2bc","slug":"friendship-with-a-12th-class-student-rape-under-false-pretense-of-love-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3649362-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: रिश्तेदार युवक ने नाबालिग को दिया शादी का झांसा, होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया, हिरासत में आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: रिश्तेदार युवक ने नाबालिग को दिया शादी का झांसा, होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया, हिरासत में आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:24 AM IST
सार
दूर के रिश्तेदार युवक द्वारा नाबालिग से शादी का वादा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जब किशोरी के परिजनों ने युवक को शादी की बात तय करने के लिए बुलाया तो वह अपने वादे से मुकर गया।
विज्ञापन
दुष्कर्म
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर में 17 वर्षीय किशोरी से दोस्ती, प्यार का इजहार, शादी का वादा और फिर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जब किशोरी के परिजनों ने युवक को शादी की बात तय करने के लिए बुलाया तो वह अपने वादे से मुकर गया। किशोरी की शिकायत पर माधौगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामला ललितपुर कॉलोनी का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार किशोरी 12वीं कक्षा की छात्रा है और आरोपी युवक युगांत शाक्य उसका दूर का रिश्तेदार है, जो कि एक पारिवारिक कार्यक्रम में किशोरी से मिला था। यहां दोनों में दोस्ती हो गई। युगांत ने उसे मिलने के लिए एक होटल में मिलने बुलाया। किशोरी मिलने पहुंची तो युगांत उसे एक कमरे में ले गया और प्यार का इजहार कर शादी करने की इच्छा जताई।
ये भी पढ़ें: Indore: बस में इंदौर की युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाले की जमानत याचिका खारिज
जब किशोरी शादी के लिए तैयार हो गई तो युवक ने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की। किशोरी ने विरोध किया तो युवक ने उसे बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद दोबारा किसी और दिन अपने जन्मदिन की बात कहकर उसने छात्रा को फिर से उसी होटल में बुलाया और उसकी मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए।
इसी बीच छात्रा के परिजनों को मामले का पता चल गया और उन्होंने युगांत से किशोरी के बालिग होने के बाद दोनों की शादी कराने की बात की तो युवक ने इससे साफ इंकार कर दिया। माधौगंज थाना प्रभारी दिव्या तिवारी का कहना है कि नाबालिग ने अपने ही रिश्तेदार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत की थी, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार किशोरी 12वीं कक्षा की छात्रा है और आरोपी युवक युगांत शाक्य उसका दूर का रिश्तेदार है, जो कि एक पारिवारिक कार्यक्रम में किशोरी से मिला था। यहां दोनों में दोस्ती हो गई। युगांत ने उसे मिलने के लिए एक होटल में मिलने बुलाया। किशोरी मिलने पहुंची तो युगांत उसे एक कमरे में ले गया और प्यार का इजहार कर शादी करने की इच्छा जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore: बस में इंदौर की युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाले की जमानत याचिका खारिज
जब किशोरी शादी के लिए तैयार हो गई तो युवक ने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की। किशोरी ने विरोध किया तो युवक ने उसे बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद दोबारा किसी और दिन अपने जन्मदिन की बात कहकर उसने छात्रा को फिर से उसी होटल में बुलाया और उसकी मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए।
इसी बीच छात्रा के परिजनों को मामले का पता चल गया और उन्होंने युगांत से किशोरी के बालिग होने के बाद दोनों की शादी कराने की बात की तो युवक ने इससे साफ इंकार कर दिया। माधौगंज थाना प्रभारी दिव्या तिवारी का कहना है कि नाबालिग ने अपने ही रिश्तेदार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत की थी, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।