{"_id":"63385a2be34f900899740541","slug":"gwalior-fire-broke-out-in-a-truck-loaded-with-chemicals-accident-caused-by-spark-after-tire-burst","type":"story","status":"publish","title_hn":"The Burning Truck: ग्वालियर में केमिकल से भरे ट्रक में लगी आग, टायर फटने के बाद निकली चिंगारी से हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
The Burning Truck: ग्वालियर में केमिकल से भरे ट्रक में लगी आग, टायर फटने के बाद निकली चिंगारी से हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sat, 01 Oct 2022 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रक से निकलने वाला गहरा काला धुआं काफी दूर से नजर आ रहा था। चालक ने कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड जब तक पहुंची, ट्रक खाक हो चुका था।

नेशनल हाईवे पर ट्रक आग लगने से खाक हो गया।
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। केमिकल भरा होने से तेजी से आग फैल गई। ट्रक से निकलने वाला गहरा काला धुआं काफी दूर से नजर आ रहा था। चालक ने कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड जब तक पहुंची, ट्रक खाक हो चुका था।
बता दें कि हादसा ग्वालियर जिले के मोहना से गुजर रहे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुआ है। बताया गया कि ट्रक (RJ27 GB-0175) का टायर फट गया था, जिससे वह जमीन से रगड़ खाने लगा और उसमें से चिंगारी निकली जिसने केमिकल के साथ मिलकर बड़ी आग का रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि मंदसौर के रहने वाले महिपाल सिंह दो दिन पहले गुजरात से ट्रक में केमिकल भरकर ग्वालियर के पास मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए निकला था। शनिवार को शिवपुरी से होते हुए ग्वालियर की सीमा में दाखिल हुए तो मोहना क्षेत्र में ट्रक की रफ्तार अधिक होने पर अचानक टायर फट गया। ट्रक में आग लगते देखते ही ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। राहगीरों की मदद से फायर बिग्रेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उसके बाद पुलिस पहुंची लेकिन तब तक यह ट्रैक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
विज्ञापन

Trending Videos
बता दें कि हादसा ग्वालियर जिले के मोहना से गुजर रहे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुआ है। बताया गया कि ट्रक (RJ27 GB-0175) का टायर फट गया था, जिससे वह जमीन से रगड़ खाने लगा और उसमें से चिंगारी निकली जिसने केमिकल के साथ मिलकर बड़ी आग का रूप ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि मंदसौर के रहने वाले महिपाल सिंह दो दिन पहले गुजरात से ट्रक में केमिकल भरकर ग्वालियर के पास मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए निकला था। शनिवार को शिवपुरी से होते हुए ग्वालियर की सीमा में दाखिल हुए तो मोहना क्षेत्र में ट्रक की रफ्तार अधिक होने पर अचानक टायर फट गया। ट्रक में आग लगते देखते ही ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। राहगीरों की मदद से फायर बिग्रेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उसके बाद पुलिस पहुंची लेकिन तब तक यह ट्रैक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।