सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   Gwalior News Calling himself shooter he was demanding five lakh terror tax from bullion trader police caught

Gwalior News: खुद को शूटर बता सराफा कारोबारी से मांग रहे थे पांच लाख टेरर टैक्स, पुलिस ने हथियारों सहित दबोचा

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 24 Dec 2024 03:24 PM IST
सार

खुद को शूटर बताकर सराफा कारोबारी से पांच लाख का टेरर टैक्स मांग रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को हथियारों सहित दबोच लिया।

विज्ञापन
Gwalior News Calling himself shooter he was demanding five lakh terror tax from bullion trader police caught
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्वालियर जिले में सराफा व्यापारी के मोबाइल पर कॉल आया। सामने से आवाज आई ब्रजेश सोनी तेरी जान की कीमत पांच लाख है, दे दे नहीं तो मरेगा। इससे भयभीत व्यापारी ने अपनी दुकान नहीं खोली तो फिर कॉल आया तेरी जान की कीमत है, पांच लाख रुपये। हमें कहते हैं शूटर, कब तक दुकान बंद रखेगा, जब निकलेगा मरेगा। टेरर टैक्स मांगने वालों से भयभीत सराफा कारोबारी ने घबराकर सारी जानकारी और कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस अफसरों को दी। पुलिस ने दो आरोपियों को हथियारों सहित दबोच लिया। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। फिलहाल, आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

Trending Videos


ग्वालियर के लोहा मंडी निवासी बृजेश कुमार सोनी ने हजीरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी चार शहर का नाका इलाके में निशा ज्वेलर्स के नाम से सराफे की दुकान है। बीते शाम से लेकर लगातार मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी और बचने के लिए 5,00,000 का टेरर टैक्स दिए जाने की मांग की गई। धमकी से घबराकर व्यापारी ने मामले की जानकारी हजीरा थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो जलालपुर के पास स्थित तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास धमकी देने वाले आरोपियों की होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पुरानी छावनी थाना निवासी सचिन लोधी और राजा की मंडी ग्वालियर थाना निवासी आदित्य प्रजापति को मौके से से धर दबोचा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी तमंचा और चार जिंदा राउंड और धमकी देने वाला मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने टेरर टैक्स के लिए सुनार को फोन लगाया था। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed